मैनेजमेंट गुरु बना घुरवारा चौकी का सिपाही अवैध खनन से लेकर कटान तक में रहता है संलिप्त

0
Spread the love

मैनेजमेंट गुरु बना घुरवारा चौकी का सिपाही अवैध खनन से लेकर कटान तक में रहता है संलिप्त

 

 

*सिपाही व खनन माफियों कि जुगलबंदी से रात में गरजती जेसीबी दिन में होता अवैध कटान*

 

मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ

रायबरेली। जिले के थानों व चौकियों पर महीनों से जमें कुछ सिपाही खाकी पर दाग बने हुए हैं। अवैध खनन व अवैध कटान करने वाले माफियों के साथ बैठकर चाय कि चुस्कियों में मामला डील होता है और खेल शुरू हो जाता है। ताजा मामला जिले के डलमऊ थाना क्षेत्र स्थित घुरवारा चौकी से निकल कर सामने आया है जहां पर तैनात सुमित नाम के सिपाही ने भ्रष्टाचार कि हदें पार कर दी हैं क्षेत्र में होने वाले अवैध खनन व अवैध कटान कि डीलिंग के साथ साथ चौकी पर आने वाले मामलों कि डीलिंग भी सुमित नाम का सिपाही बखूबी से करता है जिससे फरियादियों को न्याय मांगने से नहीं खरीदने से मिल रहा है। अब देखना यह है कि आखिर ऐसे मनबढ़ सिपाही पर पुलिस महकमे के उच्चाधिकारी कार्यवाही करेंगे या फिर घुरवारा चौकी मैनेजमेंट का अड्डा बना ही रहेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.