मेयर प्रत्याशी बनने पर विकास शर्मा का जोरदार स्वागत
रूद्रपुर। भाजपा मेयर प्रत्याशी बनाये जाने पर विकास शर्मा का कई वार्डों में जोरदार अभिनंदन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विकास शर्मा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया।
नगर निगम क्षेत्र प्रीत विहार में राष्ट्रीय योगी सेना उत्तराखंड सभा के वरिष्ठ पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं एवं महिलाओं ने मेयर प्रत्याशी का जोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद किया। वहीं समाज सेवी रवींद्र शर्मा ने अपने निवास स्थान पर तमाम कार्यकर्ताओं के साथ मेयर प्रत्याशी बनने पर विकास शर्मा का जोरदार अभिनंदन किया।
स्वागत कार्यक्रमों में मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने उन्हें जो जिम्मेवारी सौंपी है, उसे वह पूरी निष्ठा से निभायेंगे। साथ ही कार्यकर्ताओं की उम्मीदों पर भी खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता और आम जनता के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं।
उन्होंने कहा कि इस बार निकाय चुनाव में भाजपा जीत का रिकार्ड बनाने जा रही है। भाजपा के पक्ष में चल रही लहर से विरोधियांे के हौंसले पस्त हो चुके हैं।