अनैतिक देह व्यापार गिरोह का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया भंडाफोड़ एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देह व्यापार में सम्मिलित 03 महिलाओं सहित 09 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

0
Spread the love

अनैतिक देह व्यापार गिरोह का ऊधम सिंह नगर पुलिस ने किया भंडाफोड़

एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने देह व्यापार में सम्मिलित 03 महिलाओं सहित 09 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

5 पीड़ितों का रेस्क्यू कर परिजनों को किया सुपुर्द।

रिपोर्ट, धर्मपाल सिंह (संपादक)

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  के आदेश व निर्देशानुसार व सहायक पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर  के निर्देशन में प्रभारी एंटी ह्यूमन ट्रेफ़िकिंग सैल रुद्रपुर जनपद ऊधम सिह नगर द्वारा दिनाक 21 /07/24 को थाना ट्रांजिट कैंप मैं अनैतिक व्यापार के सम्बन्ध मे छापा मारी की कार्यवाही की गई तो आज़ाद नगर ट्रांजिट कैम्प जनपद ऊधम सिंह नगर की निवासी एक महिला द्वारा घर पर अनैतिक व्यापार का कार्य कराया जाना पाया जिस पर मोके पर दबिश देने पर पाया कि घर के अन्दर कमरों के अंदर कुछ महिला व पुरुष आपत्ति जनक स्थिति मे है ,जिस पर 06 नफ़र पुरूष अभियुक्त तथा 03 नफ़र महिला अभियुक्ता व 6500 रुपये की नगद धनराशि व आपत्ति जनक सामग्री के साथ बरामद कर गिरफ़्तार कर थाना ट्रांजिट कैम्प में मुक़दमा FIR N0 194/2024 धारा 143 BNS व धारा 3/4/5/6 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 में अभियोग पंजीकृत किया गया साथ ही 05 पीड़ित महिलाओं का रेस्क्यू कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त

अर्शदीप पुत्र अमरीक सिहं निवासी वार्ड न0-43 समियावाली थाना न0-04 अमृतसर पंजाब उम्र-24 वर्ष

राजेश कुमार यादव पुत्र बिरम सिहं यादव ग्राम नवादा सिक्का थाना इज्जत नगर जिला बरेली उम्र-26 वर्ष हाल निवासी अर्जुनपुर गौरा पडाव थाना कोतवाली हल्दवानी निवासी अर्जुनपुर गौरा पडाव थाना कोतवाली हल्द्वानी

हरीश गैरोला पुत्र गुरु प्रशाद निवासी भांगला थाना मुनि की रेती जिला टिहरी गढवाल उम्र-24 वर्ष हाल निवासी अर्जुनपुर गौरा पडाव थाना कोतवाली हल्द्वानी जिला नैनीताल

मोहन लाल पुत्र राम दयाल निवासी कुलडिया थाना कुलाडिया जिला बरेली उम्र-20वर्ष व हाल निवासी कृष्णा कालोनी थाना ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिहं नगर

हरीश कुमार पुत्र दर्शन कुमार निवासी वार्ड न0-43 रामपुर मौहल्ला थाना पठान कोट जिला पठान कोट पंजाब उम्र 30 वर्ष

नरेन्द्र पुत्र स्व0प्रेम कुमार निवासी ग्राम पूरोवाल थाना जोड सितरा जिला गुरदासपुर पंजाब उम्र लगभग 30 वर्ष

लक्ष्मी पत्नी श्री सुकुमार अधिकारी निवासी आजाद नगर थाना ट्राजिट कैम्प ऊधम सिहं नगर उम्र-35 वर्ष मूल निवासी दुर्गा नगर थाना कोल्छा कोटा कोलकात्ता

प्रिया पत्नि पंकज निवासी आजाद नगर ट्राजिट कैम्प जिला ऊधम सिहं नगर उम्र-33 वर्ष कमलेश पत्नी स्व0यशपाल निवासी शिव नगर वार्ड न0-08 थाना ट्राजिट कैम्प जनपद ऊधम सिहं नगर उम्र 45 वर्ष मूल पता ग्राम नारायण नगर थाना बहेडी जिला बरेली ,

Leave A Reply

Your email address will not be published.