बहनों के अपहरण में दो भाइयों समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

0
Spread the love

बहनों के अपहरण में दो भाइयों समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

ट्रांजिट कैंप से 24 दिन पूर्व दो सगी बालिग-नाबालिग बहनों के अपहरण के आरोपी दो सगे भाइयों समेत तीन को पुलिस ने राजस्थान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों बहनों को भी सकुशल बरामद कर लिया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया है, जहां से तीनों को जेल भेज दिया है। मंगलवार को पुलिस कार्यालय में एसएसपी डॉ़ मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि ट्रांजिट कैंप निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर दी कि 20 जुलाई की रात उनकी 16 वर्षीय और 20 वर्षीय बेटी बिना बताए कहीं चली गई थीं। उन्होंने शक जताते हुए पुलिस को कुछ युवकों के नाम भी दिए थे। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर पुलिस टीम का गठन किया। टीम ने पीड़ित के घर के पास लगे करीब 100 से अधिक सीसीटीवी फुटेज, सर्विलांस और सीडीआर के विश्लेषण के आधार पर बहनों की लोकेशन को ट्रेस किया। बहनों की लोकेशन जम्मू कश्मीर में मिली। आठ अगस्त को टीम जम्मू कश्मीर रवाना हो गई। इस दौरान टीम ने सूचना पर जम्मू कश्मीर जिला अनन्तनाग थाना कोजीगुंड चौकी क्षेत्र में ईंटभट्ठे में संदिग्धों की तलाश की। यहां कार्य कर रहे मजदूरों का सत्यापन चेक करने के दौरान टीम ने एक संदिग्ध गांव भूड़ा थाना बहेड़ी बरेली निवासी विक्की भारती पुत्र जयपाल भारती को हिरासत में पुलिस पूछताछ में विक्की ने बताया कि उसके भाई शिवम ने युवती से शादी कर ली है। जोकि वर्तमान में राजस्थान में किसी ईट भट्ठे पर रह रहे हैं। इसके बाद एक टीम आरोपी विक्की को लेकर राजस्थान रवाना हुई। मुखबिर की सूचना पर थाना रामसिंह पुर जिला अनूपगढ़ राजस्थान स्थित एक नए बन रहे ईंट भट्ठे पर दबिश देकर अपहृत बहनों को बरामद किया। वहीं आरोपी गांव गरीबपुरा बहेड़ी बरेली निवासी पंकज पुत्र कन्हई लाल और गांव भूड़ा थाना बहेड़ी निवासी शिवम भारती पुत्र जयपाल भारती को गिरफ्तार कर लिया

एसएसपी ने टीम को दिया 1500 का ईनाम

एसएसपी ने बहनों को बरामद करने वाले टीम को 1500 रुपये का ईनाम देने की घोषणा की है। टीम में थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी भारत सिंह, जगत सिंह, प्रदीप पंत, राजीव शाही, भूपेंद्र जीना, आकांक्षी, जितेंद्र नेगी, एसओजी से विरेंद्र रावत और भपेंद्र आर्या रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.