मदिरा की ओवर रेट बिक्री की मिल रही शिकायतों को जिला अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी उदय राज सिंह के निर्देश पर उपजिलाअधिकारियों द्वारा मदिरा की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

0
Spread the love

मदिरा की ओवर रेट बिक्री की मिल रही शिकायतों को जिला अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जिला अधिकारी उदय राज सिंह के निर्देश पर उपजिलाअधिकारियों द्वारा मदिरा की दुकानों का किया औचक निरीक्षण

उधम सिंह नगर। (उपभोक्ता खबर) आये दिन मदिरा की दुकानों में ओवर रेटिंग की शिकायत प्राप्त होने पर गम्भीरता से लेते हुए जिलाधिकारी उदयराज सिंह को उप जिलाधिकारियों को मदिरा की दुकानों का औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी के निर्देशों पर काशीपुर, रूद्रपुर, किच्छा में उप जिलाधिकारियों द्वारा टीम के साथ देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों में औचक निरीक्षण किया गया। जिसमे काशीपुर में उप जिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह द्वारा देशी मदिरा की दुकान जसपुर खुर्द, चैती चौराहा, अनन्या होटल के सामने व विदेशी मदिरा की दुकान स्टेडियम चौराहा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान देशी मदिरा की दुकान जसपुर खुर्द, चैती चौराहा व विदेशी मदिरा की दुकान निकट स्टेडियम चौराहा में ओवर रेटिंग पायी गयी साथ ही दुकानों में स्टांक पंजिका भी अपडेट नही पायी गयी। उप जिलाधिकारी द्वारा अनुज्ञापियों के विरूद्ध अर्थदण्ड की संस्तुति की गयी।

इसी तरह रूद्रपुर में उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट ने टीम के साथ गनिहार खेड़ा रोड जाफरपुर के पास विदेशी मदिरा की दुकान, गल्ला मण्डी, अटरियां सिडकुल रोड, ट्रांजिट कैम्प देशी व विदेशी, गाबा चौक विदेशी मदिरा की दुकान के औचक निरीक्षण के दौरान बीयर व विदेशी मदिरा में आवर रेटिंग पायी गयी। उप जिलाधिकारी द्वारा अनुज्ञापियों के विरूद्ध अर्थदण्ड की संस्तुति की गयी।

उप जिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्र द्वारा बाईपास किच्छा व डीडी चौक किच्छा में विदेशी मदिरा की दुकानों का निरीक्षण किया गया जिनमे निर्धारित रेट से अधिक दरों पर विक्री की जाती पायी गयी तथा स्टांक रजिस्टर की जांच के दौरान स्टांक मेंटेन नही पाया गया। दोनो दुकान अनुज्ञापियों पर अर्थदण्ड लगाते हुए जांच रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेजी गयी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.