आपूर्ति निरीक्षकों ने पहुंचकर बयान किया दर्ज, कार्डधारकों ने कहा अब कोई शिकायत नहीं छतोह ब्लाक क्षेत्र स्थित महमद पुर नमकसार कोटेदार के विरुद्ध लगे थे गम्भीर आरोप नहीं हो सकी पुष्टि
आपूर्ति निरीक्षकों ने पहुंचकर बयान किया दर्ज, कार्डधारकों ने कहा अब कोई शिकायत नहीं
छतोह ब्लाक क्षेत्र स्थित महमद पुर नमकसार कोटेदार के विरुद्ध लगे थे गम्भीर आरोप नहीं हो सकी पुष्टि
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
रायबरेली। एक तरफ जहां कार्डधारकों को सरकारी राशन की दुकान पर नई तकनीकी से खाद्यान्न प्राप्त हो रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ कार्डधारकों की शिकायत को लेकर सलोन व ऊंचाहार तहसील क्षेत्र का खाद्य एवं रसद विभाग पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रहा है। दरअसल बीते दिनों सलोन तहसील क्षेत्र के छतोह ब्लाक स्थित महमद पुर नमकसार गांव के उचित दर विक्रेता रामदेव के विरुद्ध कुछ कार्डधारकों ने खाद्यान्न वितरण में लापरवाही का गम्भीर आरोप लगाया था। जिसकी भनक डीह व छतोह ब्लाक का जिम्मा सम्भाल रहे आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार को लगी तो आनन – फानन में टीम लेकर छतोह ब्लाक क्षेत्र स्थित महमद पुर नमकसार गांव में कार्डधारकों का बयान दर्ज करने पहुंच गए जहां छः दर्जन से अधिक कार्डधारकों ने अपना लिखित बयान दर्ज कराया। मौके पर मौजूद महमद पुर ग्राम प्रधान कासिरा ने बताया कि कोटेदार रामदेव का स्वास्थ्य काफी समय से खराब था जिस कारण वह कार्डधारकों को खाद्यान्न नहीं बांट पा रहा था। स्वस्थ्य होते ही जांच से पहले ही उस पर कोटेदार ने सुधार भी कर लिया है। वहीं आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार ने बताया कि कुल 78 कार्डधारकों ने अपना लिखित बयान दर्ज कराया है। कार्डधारकों ने खाद्यान्न वितरण में अनियमितता जैसा कोई बयान नहीं दर्ज कराया है। जो समस्याएं कार्डधारकों कि थी उसका निस्तारण पहले ही हो गया है। जिससे कार्डधारकों को महमदपुर नमकसार के कोटेदार रामदेव से कोई शिकवा शिकायत नहीं है।जांच के दौरान टीम में आपूर्ति निरीक्षक विवेक कुमार सहित सलोन ब्लाक के आपूर्ति निरीक्षक सूर्यकांत चौरसिया, आपूर्ति निरीक्षक कार्यालय के वरिष्ठ बाबू दुर्गेश द्विवेदी भी शामिल रहे।