किच्छा पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक शिव अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेट कर किया स्वागत व विकास कार्यों के अनेको विषयो पर की चर्चा वार्ता
किच्छा पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधायक शिव अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेट कर किया स्वागत व विकास कार्यों के अनेको विषयो पर की चर्चा वार्ता
रुद्रपुर।(उपभोक्ता खबर) किच्छा एम्स सैटेलाइट निर्माण स्थल का निरक्षण व नागरिक अभिवादन कार्यक्रम के लिये किच्छा पहुँचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का हेलीपेड पर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत अभिन्दन किया, मुलाक़ात के दौरान विधायक शिव अरोरा ने मुख्यमंत्री धामी से अनेको विषयो ओर चर्चा की, विधायक शिव अरोरा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया की रुद्रपुर से लगे किच्छा मे ऋषिकेश एम्स की तर्ज पर किच्छा में एक एम्स सैटेलाइट केंद्र के निर्माण से रुद्रपुर के लोगो को भी इसका इलाज मे लाभ होगा जिसके चलते मरीजों को इलाज हेतु दूर दराज के क्षेत्र मे इलाज हेतु भटकना नहीं पड़ेगा वही आने वाले समय मे रुद्रपुर मेडिकल कॉलेज मे भी एमबीबीएस कक्षाएं व मेडिकल कॉलेज प्रारंभ होने से बहुत बड़ा लाभ रुद्रपुर व इसके आस पास के क्षेत्रों के नागरिकों को होगा।