एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों का दिखा असर 5000 रुपये के ईनामी गैंगस्टर को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
Spread the love

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशों का दिखा असर

 

5000 रुपये के ईनामी गैंगस्टर को काशीपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

*पिछले 08 महीनों से था वांछित

 

 

एसएसपी  द्वारा ईनामी अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत मिली सफलता

 

पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा वांछित /इनामी अभियुक्तों के विरुद्ध गिरफ़्तारी चलाये गए अभियान के अनुक्रम में  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जनपद उधम सिंह नगर के आदेशों के अनुपालन व पुलिस अधीक्षक  काशीपुर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा कोतवाली काशीपुर में दर्ज FIR नंबर 315 /2024 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित और ईनामी व विगत 08 माह से फरार चल रहे अभियुक्त बलजीन्दर सिंह को कुंडेश्वरी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया ।

 

अभियुक्त को आज मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है

गिरफ्तार ईनामी अभियुक्त

१- बलजिंदर सिंह पुत्र बलवंत सिंह निवासी ब्राह्मनगर कुंडेश्वरी कोतवाली काशीपुर ।

 

पुलिस टीम मे

Sho अमर चंद्र शर्मा.

si चन्दन सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी, si संतोष देवरानी,

con मुकेश कुमार,

con कुलदीप,

con किशोर,

con दर्शन सिंह,

con जगदीश प्रसाद, सामिल थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.