रूद्रपुर को जल्द मिलेगी नये पार्कों की सौगात नये पार्कों के लिए मेयर ने चिन्हित किये स्थान, पार्कों में ओपन जिम के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी

0
Spread the love

रूद्रपुर को जल्द मिलेगी नये पार्कों की सौगात

 

नये पार्कों के लिए मेयर ने चिन्हित किये स्थान, पार्कों में ओपन जिम के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी

रूद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) नवनिर्वाचित मेयर विकास शर्मा ने अपने वायदों को पूरा करने के लिए धरातल पर प्रयास शुरू कर दिये हैं। मेयर विकास शर्मा जल्द ही शहरवासियों को आठ नये पार्को की सौगात देने जा रहे हैं। इन पार्कों के लिए स्थान भी चिन्हत कर लिये गये है।

पार्कों के लिए स्थान चिन्हित करने के लिए मेयर विकास शर्मा ने मुख्य नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल सहित नगर निगम के अधिकारियों के साथ विभिन्न स्थानों का दौरा किया और पार्कों के स्थान तय किये। मेयर विकास शर्मा ने बताया कि रम्पुरा में पुराने एसडीएम कोर्ट के पास पार्क बनाने लिये स्थान निर्धारित किया गया है। इसके अलावा ट्रांजिट कैम्प में दुर्गा मैदान के पास और वार्ड नं. 16 बगवाड़ा, आवास विकास वार्ड नं. 38 एवं वार्ड नं 29 में भी नये पार्क विकसित किये जायेंगे। इसके अलावा तीन नये पार्को की स्वीकृति भारत सरकार की अमृत मित्र उपयोजना के अंतर्गत मिली है। इसके अंतर्गत आवास विकास गल्र्स हाॅस्टल के सामने, वार्ड नं. 6 जगतपुरा में गायत्री पार्क एवं वार्ड 36 में पटेल पार्क को विकसित किया जायेगा।

मेयर विकास शर्मा ने बताया कि ये सभी पार्क नये कलेवर और नयी सुविधाओं के साथ विकसित किये जायेंगे। पार्कों को हरा भरा बनाने के साथ ही ओपन जिम, बच्चों के लिए झूले, वाकिंग टैªक आदि की व्यवस्था भी की जायेगी। मेयर ने कहा कि शहर के अन्य पार्कों को भी स्वच्छता के साथ साथ व्यवस्थित किया जायेगा।

मेयर विकास शर्मा ने कहा कि शहर को स्मार्ट सिटी बनाना उनकी प्राथमिकता है, इसके लिए सभी के साथ मिल जुलकर प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि शहर को विकसित करने के लिए नागरिकों का भी सहयोग जरूरी है, जनता के सहयोग के बिना शहर का विकास संभव नहीं है। उन्होंने शहरवासियों से आहवान किया कि नगर निगम की स्वच्छता और शहर को सुंदर बनाने की मुहिम में सभी अपना सहयोग करें, अपने आस पास स्वच्छता का ध्यान रखें साथ ही पार्कों और सार्वजनिक स्थानों को भी स्वच्छ रखें। उन्होंने प्रतिबधित पाॅलीथीन का प्रयोग न करने और गीला एवं सूखा कूड़ा अलग अलग एकत्र कर अपना सहयोग देने का आहवान भी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.