रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल झपट्टामारी करने वाले दो लोगों को किया गिरफतार। आरोपियों से लूटे हुए 10 मोबाइल व 2 मोटरसाइकिल बरामद 

0
Spread the love

रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने मोबाइल झपट्टामारी करने वाले दो लोगों को किया गिरफतार। आरोपियों से लूटे हुए 10 मोबाइल व 2 मोटरसाइकिल बरामद

 

रिपोर्ट, धर्मपाल सिंह (संपादक)

 

पूर्व में भी ड्यूटी में तैनात उपनिरीक्षक को टक्कर मारकर फरार हो गए थे आरोपी

वही उधम सिंह नगर एसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया आरोपियों पर गैंगस्टर की कार्यवाही

एसएसपी  द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1,500 रुपये के ईनाम की घोषणा

थाना रुद्रपुर में बादी  राहुल शर्मा पुत्र तेजप्रकाश शर्मा निवासी- भदईपुरा किच्छा रोड रुद्रपुर कोतवाली रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा थाना रुट्‌पुर में लिखित सूचना दी कि दिनांक 03-05-2024 को समय 10 बजे रात्रि मैं और मेरी पत्नी मोनिका शर्मा अपनी स्कूटी से गाबा चौक से अपने घर को जा रहे थे तो अमृत हास्पिटल के पास हमारे पीछे से तेजी से एक मोटरसाइकल हमारी स्कूटी के पास आई और मेरी पत्नि के हाथ से उसका आई फोन 14 प्लस रंग आसमानी छीनकर ले गए और धक्का देकर भाग गए। इस सूचना के आधार पर थाना रुद्रपुर में। एफ० आई०आर० 0न0 243/2024 धारा 392 भा०द०वि० बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उ0नि0 पंकज सिंह महर चौकी प्रभारी, बाजार थाना कोतवाली रुद्रपुर के सुपुर्द की गई, इस घटना से क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया था।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु तत्काल टीम का गठन किया गया। जिसके क्रम में पुलिस अधीक्षक, नगर रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी रूद्रपुर के पर्यवेक्षण में टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा विवेचनात्मक कार्यवाही में साक्ष्य संकलन करते हुए मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्तगण संजू कुमार उर्फ रघु व अभियुक्त अंशु को दि-12.05.2024 की रात्रि में पप्पू ढाबे के सामने बाली सुमशान सडक से गिरफ्तार किया गया। जिनके कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से संबंधित लूटा हुआ आई फोन 14 प्लस रंग आसमानी व इसके अतिरिक्त 09 अन्य भिन्न-भिन्न कम्पनियों के मोबाईल फोन व घटना में प्रयुक्त 02 अदद मोटर साइकिल जो भी सम्भवतः हल्द्वानी व बरेली से चोरी की गई है जिनके बारे में जरिये डीसीआरबी के माध्यम ने जरिये आर0जी0 प्रेषित कर जानकारी प्राप्त की जा रही है बरामद किये गये है। अभियुक्त गणों से बरामदा 09 अन्य मोबाईल फोन व 02 अदद मोटर साइकिलों को धारा 41/102 सीआरपीसी में दाखिल किया गया है। जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा। अभियुक्त गर्णा के विरुद्ध इससे पूर्व पंतनगर थाने में भी कई लूट, हत्या का प्रयास व पुलिस अभिरक्षा से भागने संबंधी कई संगीन मामले दर्ज है। अभियुक्त गणों द्वारा वर्ष 2023 में सिडकुल क्षेत्र में लूट की घटना के बाद भागने के दौरान पुलिस द्वारा रोकने पर उ0नि0 मोहन भट्ट को टक्कर मार कर गंम्भीर रुप से घायल कर उनके दोनो पैर फैक्चर कर दिये थे।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.