पढ़िए महिला अधिवक्ता ने आखिर क्यों किया बरेली एसएसपी ऑफिस में आत्मदाह करने का प्रयास

0
Spread the love

महिला अधिवक्ता ने छेड़छाड़ से परेशान होकर एसएसपी कार्यालय में डीजल छिड़कर कर आत्महत्या का प्रयास किया।

 

कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने उसके हाथ से डीजल की केन छीनी और बचा लिया।

बरेली, उपभोक्ता खबर। मीरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला अधिवक्ता ने बताया कि उन्होंने अपने गांव के ग्राम प्रधान के विरुद्ध बाल श्रम करने की शिकायत की थी। इस मामले में उसके विरुद्ध कार्रवाई हुई। तब से वह रंजिश मानने लगा। आरोप है कि ग्राम प्रधान के बेटे उसके साथ छेड़छाड़ करते हैं। साथ ही आरोपियो ने उनके विरुद्ध झूठी रिपोर्ट भी लिखवा दी है। कई बार थाने गई मगर किसी ने नहीं सुनी। हर जगह से निराश होकर उन्होंने एसएसपी कार्यालय में आत्मदाह का प्रयास किया। फिलहाल महिला अधिवक्ता को महिला थाना भेज दिया गया है। उधर दूसरी ओर डीजल छिड़कने की सूचना मिलते ही कचहरी से तमाम अधिवक्ता एसएसपी कार्यालय में एकत्र हो गए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.