रायबरेली। बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर बम फेंक कर किया हमला

0
Spread the love

रायबरेली। बदमाशों ने बाइक सवार युवक पर बम फेंक कर किया हमला

 

रिपोर्टर ,उपभोक्ता खबर से आशुतोष मिश्रा की खास रिपोर्ट।

सलोन रायबरेली।29/05/2024, निमंत्रण से वापस घर लौट रहे बाइक सवार युवक पर बदमाशों ने बम से किया जानलेवा हमला और युवक को बदमाशों ने दौड़ा-दौड़ा कर बेरहमी से पीटकर अधमरा कर दिया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले सभी प्रयागराज जिले के रहने वाले बताए जा रहे हैं पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है सलोंन कोतवाली अंतर्गत शहजादपुर मजरे अथर थरिया राम लखन साहू और पड़ोस के रहने वाले चतुरी साहू से नाली वह खड़ंजा को लेकर विवाद था चतुरी के घर लगभग एक महीने से मुकेश और अमन नाम के दो लड़के रिश्तेदार बनकर रह रहे थे मंगलवार शाम राम लखन का लड़का सचिन साहू उमरी गांव में आयोजित भंडारे में निमंत्रण गया था सचिन के मुताबिक रात्रि 9:30 बजे के करीब घर लौट रहा था गांव के समीप एक दुकान से गाड़ी में ₹50 का पेट्रोल भराने लगा इसी दौरान मुकेश और अमन नाम के दोनों युवकों ने सचिन के ऊपर बम फेंक कर हमला कर दिया जिससे सचिन को काफी चोटे आई है। युवक किसी तरह जान बचाकर भागने की कोशिश की तभी उसका दूसरा साथी भी बम फेक कर उसे जख्मी कर दिया बम फेंकने के बावजूद भी युवक को विधिवत तरीके से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा पीड़ित की चीज पुकार पर जब तक ग्रामीण बीच बचाव करने पहुंचे की दोनों बदमाश वहां से भाग निकले घटना की सूचना रात में सलोंन पुलिस को देकर युवक को सीएससी में भर्ती कराया गया कोतवाली प्रभारी ने बताया की घायल युवक की मां गोपी साहू ने पड़ोस के अमित और इसके घर में रहने आए मुकेश व अमन के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराई है कोतवाली प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि पीड़ित का मेडिकल कराया जा रहा है अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दबिस दे रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.