पीलीभीत।निर्वाचन अधिकारी ने राजनैतिक दलों के साथ वेयरहाउस का किया निरीक्षण
पीलीभीत जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार सिंह ने राजनैतिक दलों के जिलाध्यक्षों/पदाधिकारियों के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय के परिसर में स्थित ई0वी0एम0 एवं वी0वी0पैट वेयरहाउस का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजनैतिक दलों के साथ सील पैक ई0वी0एम0 व वी0वी0पैट मशीनों को बारीकी से देखा। इसके साथ उन्होंने वेयरहाउस में अग्निशमन उपकरणों, पुलिस सुरक्षा एवं सी0सी0टी0वी0 कैमरे सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी ऋतु पुनिया, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा, बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रभारी श्री चन्द्रशेखर आजाद सहित राजनैतिक दलों के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। ब्यूरो चीफ पिंकी भादवाज की रिपोर्ट