नामरूप संघकाया फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय भिक्खु संघ संघनात्मक शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बोध सेवा संस्थान, बिपुल खण्ड गोमती नगर लखनऊ में किया गया
नामरूप संघकाया फाउंडेशन के तत्वावधान में एक दिवसीय भिक्खु संघ संघनात्मक शिविर का आयोजन अंतरराष्ट्रीय बोध सेवा संस्थान, बिपुल खण्ड गोमती नगर लखनऊ में किया गया
जिसमें कार्यक्रम का संचालन एडवोकेट सुरेन्द्र प्रताप बौद्ध ने किया “जीवन शक्ति निर्माण में आध्यात्मिक आंदोलन” में वक्तागण, भिक्खु संघ ने बुद्ध धम्म क्या है धम्म क्या है संघ क्या है भिक्खु व प्रचारक की गरिमा, संघ का निर्माण कैसे किया जाय पर प्रकाश डाला भन्ते धम्म विवेचन महाथेरा, दिल्ली ने वाणी से सबका मन तरल किया कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुख्य मार्गदर्शक क्रांतिकारी भन्ते विनाचार्य जी ने धम्म पर व्याख्यान किया तथा धम्म को गतिमान के लिए नामरूप संघकाया फाउंडेशन की नींव रखी सभी उपासकों को सचिन माइकल डेन ने कप देकर सम्मानित किया समापन भिक्खु आर्यवंश महाथेरा जी ने किया कार्यक्रम में भन्ते धम्म विजय जी भन्ते अलेक्जेंडर जी भन्ते बुद्धंकुर जी भन्ते ज्ञानरतन जी भन्ते आनंद भन्ते जी बुद्ध रत्न जी भन्ते बुद्ध शरण जी भिक्खुनी सुमेतत्ता जी भन्ते भन्ते बोधिरतन जी अलग अलग राज्यो से भन्ते उपस्थित रहे साथ ही इंजी राम बृक्ष जी जगदीश जी अजय कुमार जी हंश राज भारती जी काशीनाथ जी सुरेश चंद्र राव जी राजेन्द्र प्रसाद जी प्रीति जी सुमन जी मिथलेश जी सहित कई जिले से उपासक उपसिकाएँ शामिल हुए