निर्वाचन हेतु सौंपे गये दायित्वों का पूर्ण जिम्मेदारी के साथ करें निर्वाहन- प्रेक्षकगण
पीलीभीत प्रेक्षक सुब्रनिल दास मो0नं0 8979436820 एवं दिनेश बिसेन व्यय प्रेक्षक मो0नं0 7302235208 की अध्यक्षता में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु विभिन्न कार्यों हेतु नियुक्त प्रभारी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक गांधी सभागार हुई सम्पन हुई। बैठक में नगर मजिस्टेªट श्री विजय वर्धन तोमर ने जनपद में निर्वाचन सम्बन्धी अब तक की गई तैयारियों के सम्बन्ध में जानकारी दी। उन्होने जनपद की भौगोलिक स्थिति, मतदेय स्थलों, मतदान केन्द्रों, स्वीप कार्यक्रम, प्रशिक्षण, ईवीएम, कंट्रोलरूम व्यवस्था के सम्बन्ध में जानकारी दी।
प्रेक्षकगण ने प्रभारी अधिकारियों को निष्पक्ष होकर कार्य करने के साथ साथ आदर्श आचार संहिता का पूर्ण अनुपालन करने हेतु निर्देशित किया। मा0 प्रेक्षक ने अब तक की गई तैयारियों को संतोषजनक बताते हुये आदर्श आचार संहिता के अनुपालन पर विशेष ध्यान देने हेतु निर्देशित किया गया। मा0 व्यय प्रेक्षक ने वीडियोग्राफी पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये गये तथा वीडियो रिकार्डिंग को सुरक्षित रखा जाये। उन्होंने व्यय लेखा टीमों को निर्देश दिये कि व्यय लेखा जोखा सुरक्षित रखने की निर्देश दिये। समस्त व्यवस्थाऐं सुव्यवस्थित तरीके से रखी जाये। प्रत्याशियों के खर्चे का रिकार्ड रखा जाये। इसके साथ ही उड़न दस्ता टीम के सम्बन्ध में जानकारी ली। टीमों को जो भी कार्य दिये गये हैं उन्हें पूर्ण जिम्मेदारी के साथ के निर्वाहन करें, कहीं पर किसी प्रकार की दिक्कत हो तो तत्काल उच्चाधिकारी को अवगत कराया जाये। बैठक में उन्होंने एमसीएमसी कमेटी, पेड न्यूज की निगरानी, सोशल मीडिया निगरानी टीम के सम्बन्ध में जानकारी ली। नगर मजिस्टेªट ने अवगत कराया कि एमसीएमसी टीम का गठन किया जा चुका है तथा न्यूज चैनेल के समाचार की माॅनीटरिंग, पेड न्यूज की माॅनीटरिंग, सोशल मीडिया पर निगरानी रखने हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा चुकी है।
बैठक में, नगर मजिस्टेªट, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित समस्त कार्यो के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे। ब्यूरो चीफ पिंकी भारद्वाज की रिपोर्ट