काशीपुर के नवनियुक्त मेयर दीपक बाली ने किया अपने कार्यकर्ताओं का अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन
नगर निगम काशीपुर में दीपक बाली को मेयर पद के लिए भारतीय जनता पार्टी से मिली प्रचंड जीत के अवसर पर त्रिवेणी रिसॉर्ट में कार्यकर्ता अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ो भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं का मेयर दीपक बाली ने अभिनंदन किया। इसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने दीपक बाली का भी जोरदार स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ता अभिनंदन कार्यक्रम में पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा, पूर्व मेयर उषा चौधरी, भाजपा के वरिष्ठ नेता राम मल्होत्रा, खिलेंद्र चौधरी, भाजपा के जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, गुरविंदर सिंह चंडोक, इंतजार हुसैन समेत दर्जनों भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान मेयर दीपक बाली ने कहा कि इस चुनाव में जिस तरीके से मेरे साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्यकर्ताओं ने मुझे यहां तक पहुंचायां है में उनका दिल की गहराइयों से स्वागत करता हूं। इसी के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के 20 पार्षदों का भी स्वागत किया गया। दीपक बाली को कार्यकर्ताओं ने भारी भरकम माला पहनकर जोरदार खैर मखदम किया। मंच से बोलते हुए श्री दीपक बाली ने कहा कि उन्होंने जो संकल्प पत्र के माध्यम से 90 दिन में कार्य करने का वादा किया है उसको वह पूर्ण करेंगे। उन्होंने कहा कि हर वार्ड में जाकर पार्षदों का जो भी काम रुका हुआ है उसको वह पूर्ण कराएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनके द्वारा वार्ड में ही पार्षदों का जनता के सामने सम्मान भी किया जाएगा और जिन पार्षदों ने जनता से कार्य करने के वादे किए हैं वह अवश्य पूरे किए जाएंगे । जिससे वहां के पार्षदों को और ऊर्जा मिलेगी। उन्होंने कहा की भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता का सम्मान किया जाएगा । उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं की बदौलत आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं और कार्यकर्ता ही नेताओं के रीड की हड्डी होती है। उनका सम्मान करना हमारा परम कर्तव्य है। काशीपुर में जो वादा उन्होंने जनता से विकास के प्रति किया है उस कार्य को वह अवश्य पूर्ण करेंगे। उन्होंने अंत में कहां की आज गणतंत्र दिवस था मैं नगर निगम गया और वहां पर तिरंगा भी फहराया इसके उपरांत में मेयर ऑफिस में भी गया लेकिन मेयर की कुर्सी पर नहीं बैठा क्योंकि शपथ के बाद ही मैं उस कुर्सी पर बैठकर काशीपुर के विकास की रणनीति बनाऊंगा और काशीपुर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में कोई कसर नहीं छोडूंगा। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में धन की कमी नहीं आने दूंगा, क्योंकि जिस प्रदेश का मुख्यमंत्री विकास को लेकर गंभीर हो वह शहर या राज्य में कभी विकास की कमी नहीं होगी। उन्होंने मेयर बनने पर शीर्ष नेताओं की भी जमकर तारीफ की और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का भी आभार व्यक्त किया। सभागार में खचाखच भीड़ ने तालियों की गूंज से पूरा वातावरण बाली मय हो गया