विधायक शिव अरोरा ने जिंदगी जिंदाबाद समिति के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर 21 नवयुगल जोड़ो को शुभकामनायें दी
विधायक शिव अरोरा ने जिंदगी जिंदाबाद समिति के तत्वाधान में आयोजित चतुर्थ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर 21 नवयुगल जोड़ो को शुभकामनायें दी
रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )जिंदगी जिंदाबाद समिति के तत्वाधान में सिटी क्लब में अयोजित चतुर्थ सामूहिक विवाह कार्यक्रम में नवयुगल जोड़ो को शुभकामनायें देने शामिल हुए क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, इस अवसर पर विधायक शिव अरोरा बोले जिंदगी जिन्दबाद संस्था जो समाज हित में लगातार कार्य करते हुए बहुत कम समय में अपनी एक विशेष पहचान बना चुकी है आज यह पवित्र कार्य उनकी संस्था द्वारा चौथी बार सामूहिक विवाह कार्यक्रम करवाया गया जिसमे निर्धन वर्ग के परिवार के लिये इनकी संस्था द्वारा पुनीत कार्य किया गया संस्था के सभी पदाधिकारी इसके लिये बधाई के पात्र है, विधायक शिव अरोरा बोले आज 21 जोड़ो को उनके दांपत्य जीवन हेतु शुभकामनाएं दी।
इस दौरान संस्था से चरणजीत चाना व अन्य लोग मौजूद रहे।