विधायक शिव अरोरा ने फाजलपुर मेहरौला के तराई बिहार में सीसी मार्ग के निर्माण कार्य की फीता काटकर की शुरुआत

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने फाजलपुर मेहरौला के तराई बिहार में सीसी मार्ग के निर्माण कार्य की फीता काटकर की शुरुआत

विधायक बोले रुद्रपुर में कोई क्षेत्र नहीं रहेगा विकास से अछूता

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) फाजलपुर मेहरौला वार्ड न. 25 के तराई बिहार क्षेत्र में देवेंद्र रस्तोगी के घर से विराट मेडिकल तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग जो 26 वर्षो से खस्ता हाल में था,जिसको जिला योजना से स्वीकृत करवा कर सीसी मार्ग के निर्माण कार्य का विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर किया शुभारम्भ।

विधायक शिव अरोरा बोले यह तराई बिहार का सम्पर्क मार्ग जहाँ बरसात के बाद 4 फिट तक पानी खड़ा हों जाता था महिला बच्चे इस रोड पर निकल नहीं सकते थे जिसका 26 वर्ष बाद निर्माण कार्य हमने आरम्भ करवाया है, निश्चित रूप से इसके बनने से वो खस्ता हाल रोड से आये दिन हों रही समस्या से निजाद मिलेगी।

वही तराई बिहार पहुंचते ही विधायक शिव अरोरा का स्थानीय लोगो द्वारा जोरदार स्वागत किया गया, इसके बाद विधायक शिव अरोरा ने एक विशाल जनसभा को भी सम्बोधित किया उन्होंने कहा हमने विकास कार्यों के क्रम को जारी रखते हुऐ लगातार विकास कार्यों की शुरुआत कर रहे है हमने बहुत कम समय में 48 किलोमीटर तक के कार्य रुद्रपुर विधानसभा में करवाये है जिसमे ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में ऐसी ऐसी सड़को के निर्माण कार्य करवाये है कई दशक से नहीं बने थे,

विधायक बोले हमारी सोच काम को आगे बढ़ाने की है हम सबको साथ लेकर रुद्रपुर क्षेत्र के चारो तरफ विकास कार्यों को तेजी गति से करने का प्रयास किया है,निश्चित रूप से इस मार्ग की मांग स्थानीय लोगो द्वारा लम्बे समय से थी अब यहाँ के लोगो को सड़क के निर्माण कार्य पूर्ण होते ही राहत मिलेगी।

इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, सुरेश कोली, पूर्व पार्षद सुशील यादव, तरुण दत्ता, प्रसादी लाल कोली, प्रीत ग्रोवर, अनमोल विर्क, धर्म सिंह कोली, रामकिशन कोली, नीलकंत, विपिन कोली, विक्की वाल्मीकि, चंचल यादव,मयंक कक्कड़,अनिल कुमार, अशोक गंगवार, ममता श्रीवास्तव, मीना शर्मा, जमुना, सोनम, ऋषिपाल राघव, तेजराम गंगवार, वंदना, रेखा रानी, मंजू पाल, तारा देवी, सरोज पाल, बूटा सिंह, त्रिलोक कोली, रोहित मित्तल, चंद्रपाल कोली सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.