विधायक शिव अरोरा दूसरे चरण में जगतपुरा में 50 वर्गमीटर तक निःशुल्क नजूल मालिकाना हक के कैम्प का किया शुभारंभ विधायक बोले धामी सरकार गरीबो को दिया उनका हक

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा दूसरे चरण में जगतपुरा में 50 वर्गमीटर तक निःशुल्क नजूल मालिकाना हक के कैम्प का किया शुभारंभ

विधायक बोले धामी सरकार गरीबो को दिया उनका हक

रुद्रपुर।(उपरोक्ता खबर) रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने आर्थिक रूप से कमजोर लोग जो बरसो बरस से नजुल भूमि पर काबिज है और 50 वर्ग मीटर तक ऐसे सभी लोगो को फ्री मालिकाना हक देने का संकल्प 2022 चुनाव से पहले किया था और विधायक बनते ही वह इस कार्य को प्राथमिकता से कराने में कामयाब रहे थे जिसके पहले चरण में 3000 लोगो को वार्ड वार्ड कैम्प लगाकर फ्री होल्ड फ़ाइल तैयार करवाई गई थी जिसके पट्टे बटाने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी स्वयं रुद्रपुर आये थे, जिसके लिये गाँधी पार्क में एक विशाल अभिनंदन कार्यक्रम हुआ था।

वही इसके दूसरे चरण की शुरुआत विधायक शिव अरोरा ने जगतपुरा में नगर निगम द्वारा लगाये गये निशुल्क कैम्प के उद्घाटन कर के की ,

विधायक शिव अरोरा बोले दूसरे चरण में मालिकाना हक देने हेतु कार्य आरम्भ कर दिया है जिसको बचे हुऐ क्षेत्रों में जहाँ नजुल पर लोग निवास करते है उसके प्रपत्र तैयार करने हेतु नगर निगम की टीम जगह जगह कैम्प के माध्यम से लोगो के कागज एकत्र कर निशुल्क फ़ाइल तैयार करेगी जिसकी शुरुआत विधायक शिव अरोरा ने कर दी है

विधायक बोले इससे बढ़ा संतोष का कार्य कोई हों नहीं सकता की मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर रुद्रपुर में वर्षो से नजुल पर निवासरत लोग जिनके पास उनकी भूमि का मालिकाना हक नहीं था आये दिन कोर्ट के आदेश का डर सता रहा था कब उनके आशियाने उजड़ न जाये लेकिन उनके विधायक बनने के बाद से यह अंधरे के बादल छट गये और आज 50 वर्गमीटर तक कबीज लोगो को निशुल्क मालिकाना हक देने का कार्य पुष्कर धामी सरकार कर रही है, विधायक बोले बस्तीयो के गरीब लोगो का दर्द अगर किसी ने समझा तो वह भाजपा सरकार ही है और यह आपके वोट की ताकत है जो आज हजारों परिवार को मालिकाना हक मिलना प्रारम्भ हों गया दूसरे चरण में जगतपुरा के बाद अन्य क्षेत्रों में भी निशुल्क कैम्प लगाकर निगम फ़ाइल तैयार करेगा जिसमे पत्रावली फोटो स्टेट करने से लेकर अन्य सभी कार्य बिना शुल्क निगम द्वारा किये जा रहे है।

इस दौरान अपर जिलाअधिकारी (नजूल) पंकज उपाध्याय, नगर आयुक्त नरेशचंद दुर्गपाल, एसएनए राजू नबीयाल, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, तरुण दत्ता, अनिल चौहान, राधेश शर्मा, निमित्त शर्मा, धीरेन्द्र मिश्रा,सुशील गाबा, रामप्रकाश गुप्ता, नेत्रपाल मौर्य, के के दास, दिलीप अधिकारी, सुमेर प्रजापति, शंकर विश्वास, हरीश गईन, नगर निगम कर्मचारी व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.