विधायक शिव अरोरा ने रुद्रपुर मे चौपड़ा क्लासिक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2.0 का किया शुभारंभ
रुद्रपुर।( उपभोक्ता खबर) चौपड़ा क्लासिक बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप 2.0 का रुद्रपुर भूरारानी स्थित नजारा रिजॉर्ट मे विधायक शिव अरोरा ने लीग का किया शुभारम्भ। विधायक शिव अरोरा बोले चौपड़ा बॉडीबिल्डिंग चेम्पीयनशिप कि तैयारी कार्यक्रम के आयोजक मोहित चोपडा ओर दीपक मुंजाल द्वारा काफ़ी लम्बे समय से कि जा रही थी, निश्चित रूप से भारत वर्ष से अनेको राज्यों से एक हजार से अधिक बॉडीबिल्डर इस लीग मे भाग लेने आने वाले थे। विधायक बोले निश्चित रूप से रुद्रपुर क्षेत्र मे इतनी बड़ी चेम्पीयनशिप का आयोजन होना क्षेत्र के लिये गौरव कि बात है उन्होंने इतने बड़े आयोजन हेतु आयोजको को बधाई दी, विधायक शिव अरोराने कहा ऐसे आयोजन खेल के क्षेत्र मे अच्छे प्रतिभागी को आगे लाने मे मदद करते है राज्य स्थापना दिवस पर चेम्पियनशिप का आयोजन उत्तराखंड मे एक नया कीर्तिमान है, वर्तमान समय मे युवा पीढ़ी का नशे की ओर बढ़ना चिंता का विषय है साथ ही ऐसे आयोजन युवाओं को जगरूक करने के लिये कारगर सबित होंगे। विधायक शिव अरोरा ने इतने बड़े बॉडीबिल्डिंग चैंपियनशिप हेतु बधाई व शुभकामनायें दी।