विधायक शिव अरोरा ने आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी मे किया डोर टू डोर जनसंपर्क, भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा जीताने की अपील

0
Spread the love

विधायक शिव अरोरा ने आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी मे किया डोर टू डोर जनसंपर्क, भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा जीताने की अपील

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर )नगर निगम चुनाव मे प्रचार की रफ्तार हुई तेज विधायक शिव अरोरा ने भी व्यापक जनसंपर्क करना प्रारम्भ कर दिया है, उन्होंने भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के समर्थन मे प्रचार मे तेजी लाते हुऐ वार्ड न. 35 आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी मे डोर टू डोर जनसंपर्क किया, इस दौरान उन्होंने भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा ओर वार्ड न 35 से पार्षद प्रत्याशी सरो राय के पक्ष मे घर घर वोट मांगे।

आपको बता दें विधायक शिव अरोरा ने निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही अपनी कमर कस ली है, विधायक अरोरा ने कहा की भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा को व्यापक समर्थन मिल रहा है हर गली माहौलो मे भाजपा के पक्ष मे जनता का उमड़ रही है जो बताता है कि रुद्रपुर मे भारतीय जनता पार्टी अजेय है ओर इसको रुद्रपुर कि जनता ने पिछले दो नगर निगम चुनाव मे कर के दिखाया है ओर हम प्रदेश कि धामी सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को घर घर तक बखान कर रहे है हमारी सरकार ओर आपके विधायक के प्रयास से आज नजूल पर बैठे गरीब परिवारों को मालिकाना हक देने का कार्य किया है, भाजपा सरकार सदैव जनता के अनुरूप कार्य कर रही है।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा ने वार्ड न 35 से पार्षद प्रत्याशी सरो राय के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन किया, जहाँ मिष्ठान खिलाकर विधायक शिव अरोरा का फूलमलाओ के साथ स्वागत अभिन्दन किया।

विधायक शिव अरोरा बोले भाजपा के मेयर प्रत्याशी बड़े अंतर से महापौर की सीट जीतने जा रहे है ओर इस बार नगर निगम मे बहुत बड़ी संख्या मे भाजपा के पार्षद जीत के आने वाले है।, उन्होंने आने वाली 23 जनवरी को कमल के फूल के पर मोहर लगाकर भाजपा को जीताने की अपील की।

इस दौरान भाजपा नेता तरुण दत्ता, जगदीश तनेजा, जगदीश विश्वास, गणेश सरकार, ईश्वर मलिक, गोविन्द राय, सरोज राय,रविंद्र धर, मयंक कक्कड़, डंम्पी चोपडा, सोनू गगनेजा, सोनू वर्मा, सुजाता, रश्मि, स्वाति, पर्वती, रजनी, ममता मंडल, प्रिया विश्वास व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.