आंदोलन और दंगों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने पर की जाएगी वसूली उत्तराखंड में लागू हुआ कानून

0
Spread the love

आंदोलन और दंगों में सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचने पर की जाएगी वसूली उत्तराखंड में लागू हुआ कानून

 

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “देवभूमि उत्तराखण्ड में किसी को भी कानून व्यवस्था और राज्य का मूल स्वरूप बिगाड़ने की छूट नहीं है. इस कानून का राज्य में सख्ती से पालन करवाया जाएगा.”

उत्तराखंड (Uttarakhand) में दंगों और आंदोलनों पर सख्त कानून लागू कर दिया गया है, इस दौरान हुए नुकसान की भरपाई दोषियों से की जाएगी. राज्य में किसी दंगे के बाद हुई सावर्जनिक संपत्ति के नुकसान की वसूली किए जाने की तैयारी का जा रही है. सूबे की सरकार ने राज्यपाल की मंजूरी के बाद नया कानून लागू कर दिया है. सीएम पुष्कर सिंह धामी ने इस कानून को राज्य की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया. यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देवभूमि की शांति व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए, जिससे भविष्य में कोई भी इस तरह की घटनाओं को अंजाम न दे सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.