सीतापुर में पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन ने किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

0
Spread the love

सीतापुर में पत्रकार की हत्या से आक्रोशित पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन ने किया धरना प्रदर्शन, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

 

राकेश मौर्य जिला संवाददाता

लखीमपुर खीरी।( उपभोक्ता खबर )सीतापुर जिले में पत्रकार राघवेन्द्र बाजपेई की निर्मम हत्या से पत्रकार जगत में खासा आक्रोश व्याप्त है। इसी हत्याकांड को लेकर खीरी जनपद में सोमवार को पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन ने धरना प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी सौंपा। खीरी जिले के पत्रकारों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई के हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने समेत परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा तथा परिवार के एक सदस्य को नौकरी दिए जाने की मांग की है।

जानकारी के मुताबिक 8 मार्च को पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की सीतापुर जिले के महोली थाना क्षेत्र में रोड पर अज्ञात हमलावरों ने गाड़ी में टक्कर मारकर चार गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर शक के आधार पर आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लेकिन अभी तक पुलिस मुख्य आरोपियों को नहीं पकड़ सकी है। जिसके चलते सोमवार को लखीमपुर खीरी में आक्रोशित पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन के पदाधिकारियों व सदस्यों ने डाक्टर भीमराव आंबेडकर पार्क से लेकर जिला कलेक्ट्रेट सभागार तक नारेबाजी करते हुए काली पटटी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए पहुंचे वहाँ पर सीतापुर तहसील प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए तथा जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा। जिसमें मांग की गई कि सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में बदमाशों की गोलियों के शिकार हुए पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की हत्या से पत्रकार जगत में गहरा शोक है और घटना की घोर निंदा करते हुए मांग की उत्तर प्रदेश शासन दिवंगत पत्रकार के परिजनों को एक करोड़ रूपये की आर्थिक सहायता दे व बच्चों को नि:शुल्क शिक्षा व परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिलाई जाये। इसके साथ ही घटना की उच्च स्तरीय जांच कराते हुए हत्यारोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। यदि आरोपियों के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्यवाही नहीं की गई, तो राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद फाउंडेशन 15 मार्च को पूरे भारत में अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने करने को मजबूर होगा‌। इस धरना प्रदर्शन व ज्ञापन में अब्दुल कवि जिलाध्यक्ष, राकेश कुमार मौर्य जिला महामंत्री, अमित मौर्य सह महामंत्री, संरक्षक आमिर रजा पम्मी व उपाध्यक्ष सलीम खां, मुनेन्द्र पाल वर्मा, विशाल भारद्वाज, मनोज मिश्रा सचिव, मुजीबुर्रहमान खां, अमित मिश्रा, गोपाल कृष्ण अवस्थी जिला संयोजक, मनीष गुप्ता, विधिक सलाहकार राहुल सिंह, राजू शुक्ला साबिर महेवागंज प्रभारी,सईद खीरी प्रभारी अंशुमान सिंह सचिव सदस्य मनीष धवन, रमेश मौर्य कोषाध्यक्ष, पवन कुमार गुप्ता, श्याम पांडेय, मासूक अली, प्रेम पाल, नीरज यादव, विशाल गोस्वामी, ऋषि भसीन, मेराज अहमद, सुनील यादव, नीरज जायसवाल, हिमांशु आदि सदस्य मौके पर मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.