कांग्रेस ने सदैव बाटने की राजनीति, जनता का मन भाजपा के संग – विधायक शिव अरोरा विधायक ने तूफानी जनसंपर्क कर चार वार्डो मे पार्षद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
कांग्रेस ने सदैव बाटने की राजनीति, जनता का मन भाजपा के संग – विधायक शिव अरोरा
विधायक ने तूफानी जनसंपर्क कर चार वार्डो मे पार्षद प्रत्याशी के चुनाव कार्यालय का किया उद्घाटन
रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) विधायक शिव अरोरा ने किया ताबड़तोड़ एक के बाद एक चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन व डोर टू डोर जनसंपर्क। विधायक शिव अरोरा ने भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के समर्थन मे वार्ड न. 8 विवेक नगर मे पार्षद प्रत्याशी शिव कुमार गंगवार के चुनाव कार्यालय का उद्धघाटन व जनसभा को सम्बोधित किया, वही वार्ड न. 7 आजाद नगर मे भी पार्षद प्रत्याशी कैलाश राठौर के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन व डोर टू डोर जनसंपर्क कर भाजपा के पक्ष मे वोट मांगे, वही रमपुरा वार्ड न. 24 से पार्षद प्रत्याशी नीलम कोली के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया जहाँ सैकड़ो लोग मौजूद रहे और वार्ड न. 4 के प्रत्याशी राजेंद्र निषाद मोनू के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन कर घर-घर जाकर भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष मे वोट मांगे।
विधायक शिव अरोरा बोले वह रोज सुबह से ही अलग अलग वार्डो के भ्रमण पर निकल जा रहे है वही देर शाम तक लगातार भाजपा प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष मे वोट मांग रहे है जहाँ जनता मे भारतीय जनता पार्टी के पक्ष मे भारी उत्साह देखने मे आ रहा है जो बताता है की आमजन ने भाजपा सरकार की कार्य नीति को सराहा है।
विधायक बोले उत्तराखंड मे सख्त नकल विरोधी क़ानून लागू होने के बाद नौकरी मे पारदर्शिता सुनिश्चित हुई जिससे प्रतियोगी बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने का कार्य धामी सरकार ने किया है, उन्होंने कहा उत्तराखंड मे हों रहे लेंड जिहाद के खिलाफ धामी सरकार ने सख्ती से अवैध कब्जो को खाली कराने का कार्य किया है, विधायक बोले उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जो जहाँ सामान नागरिक सहिता लागू करने की दिशा मे आगे बढ़ रहा है,
विधायक बोले ऐसे अनेको कार्य व जनकल्याणकारी योजना को लेकर हम घर घर प्रचार के लिये जा रहे है जहाँ जनता का अपार समर्थन व प्यार भाजपा के पक्ष मे मिल रहा है हमको पूर्ण विश्वास है आने वाली 23 जनवरी को भाजपा मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा के पक्ष मे मतदान कर भारी वोटो से जीत सुनिश्चित करने का कार्य रुद्रपुर की महान जनता करेगी व हमारे सर्वाधिक पार्षद भी जीतकर नगर निगम पहुँचेगे।
इस दौरान दर्जामंत्री विनय रुहेला, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, रश्मि रस्तोगी, सुरेश कोली, शिव कुमार गंगवार, कैलाश राठौर, छेदालाल राठौर, किशन कोली, प्रीत ग्रोवर,जगदीश तनेजा, सुशील गाबा, गुन्नू चौधरी, मुकेश रस्तोगी, एम पी मौर्य, सोनू कोली, विधान पांडेय, विजय डे,राजेंद्र राठौर, एनडी राठौर व अन्य लोग मौजूद रहे।