कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका कद्दावर नेता पूर्व पार्षद मोनू निषाद व सुमित छाबड़ा दर्जनों समर्थको संग हुऐ भाजपा में शामिल

0
Spread the love

कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका कद्दावर नेता पूर्व पार्षद मोनू निषाद व सुमित छाबड़ा दर्जनों समर्थको संग हुऐ भाजपा में शामिल, विधायक शिव अरोरा ने माला पहनाकर दिलाई भाजपा की सदस्यता

रुद्रपुर।( उपभोक्ता खबर) नगर निगम चुनाव की उठा पटक में कांग्रेस को लगा तगड़ा झटका कांग्रेस के कद्दावर नेता पूर्व पार्षद मोनू निषाद अपने दर्जनों समर्थको संग भाजपा में हुऐ शामिल। आपको बता दे निकाय चुनाव का बिगुल बजते ही भाजपा ने अपनी कमर कस ली जिसमे विधायक शिव अरोरा की चाणक्य नीति से प्रभावित होकर उनके कार्यालय पर ट्रांजिट कैंप क्षेत्र के कांग्रेस के बड़े नेता मोनू निषाद व इंद्रा कॉलोनी से पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुमित छाबड़ा अपने समर्थको संग भाजपा में शामिल हुऐ,

वही विधायक शिव अरोरा बोले नगर निगम चुनाव का बिगुल बज चुका है और भाजपा ने अपना प्रत्याशी विकास शर्मा को रुद्रपुर से बनाया है और निश्चित रूप से भाजपा सरकार की रीती नीति से प्रभावित होकर लोकसभा चुनाव में भी बहुत बड़ी संख्या में लोग भाजपा आये थे तो वही निकाय चुनाव में भी एक के बाद एक कांग्रेस व अन्य दलों से लोगो का आना जारी है निश्चित रूप से कांग्रेस से भाजपा में आये मोनू निषाद व सुमित छाबड़ा का भाजपा परिवार में स्वागत है उनके आने से हमको आगामी निकाय चुनाव में लाभ मिलेगा और भाजपा रुद्रपुर मेयर सीट पर ऐतिहासिक जीत दर्ज करेगी।

विधायक शिव अरोरा ने सभी लोगो का माला पहनाकर भाजपा में स्वागत किया।

जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने भी कहा की रुद्रपुर में भाजपा बहुत मजबूत स्थिति में है हम बड़े अंतर से मेयर सीट व सभी वार्डो में जीत दर्ज करेंगे।

इस दौरान प्रभारी पुष्कर काला, नगर निगम रुद्रपुर प्रभारी व दर्जामंत्री दीपक मेहरा, मेयर प्रत्याशी विकास शर्मा,अमित नारंग, जगदीश तनेजा, अनिल चौहान, सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, दिलीप अधिकारी, डंम्पी चोपडा, विकास सागर, प्रीत ग्रोवर, चेतन कुमार, शंकर विश्वास, विजय डे, दीपक लुहाच, किरन विर्क, मोहित कक्कड़ व अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.