स्मैक तस्करी के आरोपियों को 7 लाख रुपए रिश्वत लेकर छोड़ने के जुर्म में कोतवाली प्रभारी पर मुकदमा दर्ज
स्मैक तस्करी के आरोपियों को 7 लाख रुपए रिश्वत लेकर छोड़ने के जुर्म में कोतवाली प्रभारी पर मुकदमा दर्ज
ऑफिस के पीछे बने कमरे में छापा मारकर एसपी साउथ व सीओ ने उनके कमरे से बरामद किए 9 लाख रुपए
रिपोर्ट ,गौरव पांडे
फरीदपुर बरेली। इंस्पेक्टर फरीदपुर रामसेवक ने बुधवार की रात तीन स्मैक तस्करों को हिरासत में लिया था उन्हें छोड़ने के लिए 7-7 लाख रुपए की डील तय की गई थी तस्करों ने 7 लाख रुपए दे भी दिए थे और दोनों स्मैक तस्करो को छोड़ दिया था वही एक तस्कर द्वारा रुपए ना दे पाने पर उसे हिरासत में रखा था। जैसे ही इसकी गुप्त जानकारी सीओ गौरव सिंह को देर रात्रि हुई वह कोतवाली पहुंच गए इसी बीच कोतवाली प्रभारी मौके से फरार हो गए। सीओ गौरव सिंह ने तत्काल इसकी सूचना एसपी साउथ को दी वह भी सूचना मिलते ही फरीदपुर कोतवाली पहुंच गए फिर दोनों अधिकारियों में कोतवाली प्रभारी कार्यालय के पीछे बने दो कमरों में छापा मार कर तलाशी ली तो कमरे से 9 लाख रुपए बरामद किए। एसपी साउथ व सीओ ने कोतवाली प्रभारी के खिलाफ फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। थाना क्षेत्र के ग्राम नवदिया अशोक के रहने बाले स्मैक तस्कर आलम,नियाज अहमद तीन समेत तीन लोगों को बुधवार की देर रात्रि हिरासत में लिया था। तभी स्मैक तस्करी के आरोपियों को पुलिस की हिरासत से छुड़ाने के लिए कोतवाली प्रभारी से रूपयो की डील की गई थी 7 लाख रुपए देने के बाद दो तस्करों को छोड़ दिया गया था एक तस्कर के रुपए ना आने पर उसे हिरासत में रखा गया था जैसे ही इस डील की गुप्त सूचना सीओ गौरव सिंह को हुई वह देर रात्रि कोतवाली पहुंच गए और तत्काल इसकी सूचना एसपी साउथ बरेली को दी सूचना मिलते ही एसपी साउथ मानुष पारिख भी कोतवाली फरीदपुर पहुंच गए इसी बीच कोतवाली प्रभारी मौका देखकर मौके से फरार हो गए। एसपी साउथ मानुष पारिख व सीओ गौरव सिंह ने कोतवाली प्रभारी कार्यालय के पीछे बने उनके आवास पर छापा मारा और तलाशी की तो वहां से अधिकारियों ने 9 लाख रुपए बरामद किए । एसपी साउथ व सीओ फरीदपुर ने कोतवाली प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वहीं कोतवाली प्रभारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद थाने के अन्य सिपाहीयों की भी इस प्रकरण में शामिल होने की संदिग्ध भूमिका की भी जांच उच्च स्तर से कराई जाएगी इस प्रकरण में जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी इसकी जानकारी भी एसपी साउथ मानुष पारिख ने दी। उच्चा अधिकारियों द्वारा की गई इस कार्रवाई से कोतवाली पुलिस स्टाफ में हड़कंप मच गया। सुबह से लेकर शाम 4:00 बजे तक उक्त प्रकरण की कार्यवाही का सिलसिला जारी रहा।