प्रेमी जेल में नाबालिक प्रेमिका ने डाला प्रेमी के घर पर डेरा 2 साल में चार बार प्रेमिका छोड़ चुकी है अपना घर
प्रेमी जेल में नाबालिक प्रेमिका ने डाला प्रेमी के घर पर डेरा 2 साल में चार बार प्रेमिका छोड़ चुकी है अपना घर
बरेली,उपभोक्ता खबर। बाल विवाह की शिकायत पर चाइल्ड लाइन की टीम जांच करने बिथरी क्षेत्र के एक गांव में पहुंची। वहां पता चला कि किशोरी प्रेमी के घर में है। टीम ने किशोरी को बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया। किशोरी बोली-परिजन प्रेमी से उसकी शादी करना नहीं चाहते हैं। इसलिए वह दो साल में चार बार घर छोड़ चुकी है। पिता ने समिति के सामने लिखकर दिया कि बालिग होने पर बेटी की शादी उसके पसंद के लड़के से कराएंगे।
दो दिन पहले 1098 टोल फ्री नंबर पर किसी ने बिथरी क्षेत्र के एक गांव में किशोरी का बाल विवाह होने की सूचना दी। शुक्रवार को चाइल्ड लाइन की टीम किशोरी के गांव गई। पूछताछ करने पर पता चला कि किशोरी दूसरे गांव में प्रेमी के घर में है। बताते हैं कि किशोरी को बहलाकर ले जाने के मामले में प्रेमी जेल में बंद है। पूर्व में भी किशोरी को सीडब्ल्यूसी के समक्ष पेश किया जा चुका है। किशोरी के पिता ने बताया कि किशोरी की मां को सुनने में समस्या है। वह काम के सिलसिले अधिकांश समय शहर से बाहर रहते हैं, इसलिए बच्चों पर ध्यान नहीं दे पाए। बेटी पहले भी घर से जा चुकी है। प्रेमी के जेल में होने के बावजूद वह उसके घर जबरदस्ती चली गई।