भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने नगर आयुक्त नरेश दुर्गा पाल के साथ रोडवेज से बिजली विभाग तक बन रही नई पार्किंग का निरीक्षण किया
आज भाजपा के प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने नगर आयुक्त नरेश दुर्गा पाल के साथ रोडवेज से बिजली विभाग तक बन रही नई पार्किंग का निरीक्षण किया
और उन्होंने कहा कि वर्षों पुरानी शहर की पार्किंग की समस्या का स्थाई समाधान प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी के निर्देशानुसार हो गया है।
उन्होंने बताया कि यहां पर लगभग 500 गाड़ियां पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। नगर निगम के माध्यम से टेंडर की प्रक्रिया जल्दी शुरू की जाएगी।
विकास शर्मा ने कहा धामी सरकार में रुद्रपुर का विकास बड़ी तेजी से हो रहा है इस पार्किंग से शहर के व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा पार्किंग की व्यवस्था होने से यहां पर व्यापारियों का व्यापार भी पड़ेगा और बाहर से आने वाले लोगों को आसानी से गाड़ी खड़ी करके यहां पर खरीदारी करने की सुविधा मिलेगी विकास शर्मा ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का नैनीताल लोकसभा के सांसद अजय भट्ट जी का क्षेत्रीय विधायक शिव अरोड़ा जी का जिलाधिकारी उदय राज जी का एवं नागरिक नरेश दुर्ग पाल जी का आभार व्यक्त किया।
उन्होंने सभी से दिवाली तक स्थाई रूप से यहां पर निशुल्क अपनी गाड़ियां पार्क करने का निवेदन भी किया।