सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर भाजपा नेता ने किया प्रदर्शन प्रसव के दौरान सुविधा शुल्क लेने का आरोप
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मीरगंज पर भाजपा नेता ने किया प्रदर्शन प्रसव के दौरान सुविधा शुल्क लेने का आरोप
बरेली। (उपभोक्ता खबर) मीरगंज सीएचसी पर डिलीवरी के नाम पर पैसा लेने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया अस्पताल में महिला स्टाफ ने एक व्यक्ति से उसके पत्नी के डिलीवरी करने के नाम पर कुछ पैसे मांगे जिस पर सोमवार को मामला गर्मा गया जिला पंचायत सदस्य निरंजन यदुवंशी के नेतृत्व में सुबह से प्रदर्शन शुरू हो गया और जमकर स्वास्थ्य कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी हुई तब कहीं घंटे चले प्रदर्शन के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ विनय पाल ने पहुंच कर प्रदर्शन कार्यों की शिकायतों को सुना और धरना खत्म कराया
जानकारी के अनुसार मीरगंज विकासखंड क्षेत्र के गांव नथपूरा निवासी उमेश कुमार के मुताबिक बताया कि उसकी पत्नी अनीता के रविवार की शाम को डिलीवरी हुई थी उमेश का आरोप हैं प्रसव के दौरान नाम पर अस्पताल में तैनात महिला स्टाफ ने पैसों की मांग नर्स ने कहा कि यदि नहीं दोगे तो फिर बरेली जिला अस्पताल रेफर कर देंगे परिजन काफी बार विनती करती रही जिस पर वह कुछ पैसे लेकर मानी
इस बात की शिकायत महिला के परिजन ने जिला पंचायत से की तो वह परिजन व अपने कार्यकर्ताओं के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर मीरगंज पहुंच गए और प्रदर्शन करने लगे और कर्मचारियों के खिलाफ नारेबाजी की इसी उपरांत चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार पाल मौके पर पहुंचे और वार्ता की तब कहीं जाकर आश्वासन के बाद धरना समाप्त हुआ प्रदर्शन करने वालों में भाजपा नेता निरंजन यदुवंशी व्यापार मंडल के अध्यक्ष राम नरायन गुप्ता श्रीकांत रवि गंगवार आदि उपस्थित रहे
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉक्टर विनय कुमार पाल के मुताबिक बताया गया कि किसी महिला स्टाफ के द्वारा प्रसव के दौरान पैसे लेनदेन का मामला सामने आया था बातचीत के बाद मामला निस्तारण कर दिया गया यदि भविष्य में ऐसी कोई शिकायत नहीं तो स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी