विकासखंड बिथरी चैनपुर में एक दिवसीय रोजगार मेले का किया गया आयोजन
रिपोर्ट,मनोज कुमार
बरेली। (उपभोक्ता खबर) जिला समन्वयक, उ0प्र0 कौशल विकास मिशन ने बताया कि आई0टी0आई0, कौशल विकास मिशन एवं क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के संयुक्त तत्वाधान में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना के तहत विकास खण्ड परिसर बिथरी चैनपुर में रोजगार मेला का आयोजन किया गया मेले में मा0 ब्लाक प्रमुख बिथरी चैनपुर मुख्य अतिथि बृजेश कुमारी ने चयनित अभ्यार्थियों को ऑफर लेटर वितरित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और जिन अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ उन्हें निराश न होते हुए अन्य तिथियों मे आयोजित हो रहे मेलों में प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। जिला समन्वयक/नोडल प्रधानाचार्य जी0आई0टी0आई0, सी0बी0 गंज एस0आर0 कृष्णा ने मेले में आये मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। रोजगार मेला में कुल 09 कंपनियों ने प्रतिभाग किया। रोजगार मेले में कुल 172 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया तथा विभिन्न कंपनियों द्वारा 67 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।