अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के युवा प्रतिनिधि डा0 चिन्मय पंड्या का संबोधन 31 अगस्त को

0
Spread the love

अखिल विश्व गायत्री परिवार शांति कुंज हरिद्वार के युवा प्रतिनिधि डा0 चिन्मय पंड्या का संबोधन 31 अगस्त को


अखिल विश्व गायत्री परिवार , शांति कुंज हरिद्वार के संस्थापक, युग ऋषि तपोनिष्ठ, युग दृष्टा, वेद मूर्ति पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी के संदेश वाहक अखिल विश्व गायत्री परिवार के युवा प्रतिनिधि, पेशे से चिकित्सक रहे और वर्तमान में देव संस्कृति विश्वविद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रति कुलपति डॉक्टर चिन्मय पंड्या जी, जीवन उपयोगी मार्गदर्शन देने हेतु रुद्रपुर के जेसीज पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में 31 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे से 10.30 बजे तक अपना संबोधन करें। जिससे समाज को एक परिवार, एक सूत्र में पिरोया जा सके। इस कार्यक्रम की सभी तैयारी रुद्रपुर गायत्री परिवार के मुख्य कार्यकर्ता अशोक छाबड़ा, अनुज अग्रवाल, भोला प्रसाद यादव, राजेंद्र प्रसाद, सुशील शर्मा, प्रेम शंकर पांडे, त्रिभुवन शर्मा, अभिषेक श्रीवास्तव, डीके शर्मा, अंशुल टंडन, अरुण कुमार शर्मा, अजय गोयल, सुनील शुक्ला कन्हैया खंडेलवाल, यशवंत सिंह, राजदेव भारद्वाज सहित सभी बहने एवं युवा वर्ग कर रहे हैं।
गायत्री चेतना केंद्र, गंगापुर रोड रुद्रपर के सदस्यों ने, उक्त संबोधन स्थल पर सभी वर्ग के भाई बहिनों एवम बुजुर्गो से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर अध्यात्म दृष्टि से लाभान्वित होने का आआह्वान किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.