विधायक शिव अरोरा अनेको स्थानों पर दुर्गा पूजा कार्यक्रम में हुए शामिल, क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि की कामना
विधायक शिव अरोरा अनेको स्थानों पर दुर्गा पूजा कार्यक्रम में हुए शामिल, क्षेत्रवासियों के सुख, समृद्धि की कामना
धर्मपाल सिंह
रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) नवरात्रि के पवित्र अवसर रुद्रपुर विधानसभा साहित अन्य आस पास के क्षेत्रों में आयोजित दुर्गा पूजा कार्यक्रमों में लगातार क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा शामिल हो रहे हैं , इसी क्रम में वह अनेको स्थानों पर दुर्गा पूजा कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में शामिल हुए, विधायक शिव अरोरा हरिदासपुर दुर्गा पुजा पंडाल में हुए भव्य कार्यक्रम में शामिल हुए, तो वही दिनेशपुर दुर्गा पूजा जो सबसे आकर्षण के वहाँ भी शामिल हुए, साथ ही खानपुर, शहरी क्षेत्र में रविंद्रनगर, सजंय नगर खेड़ा , ट्रांजिस्ट कैम्प में रहना हुआ जहां बंगाली संस्कृति पर आधारित रंगा रग प्रस्तुति कार्यक्रम की दिव्या भव्यता को बढ़ाने का कार्य कर रही थी। विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से रुद्रपुर जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मिनी भारत की संज्ञा देते है,तो इसके लिये हमारा क्षेत्र जाना जाता है यहाँ प्रत्येक त्योहार आमजन द्वारा बढ़ चढ़ के मनाया जाता है, विधायक शिव अरोरा ने कहा यह हमारी सनातन संस्कृति की ताकत है कि ऐसे आयोजन में सभी लोग पूरी तन्मयता भक्तिभाव के साथ लगते हैं, उन्होंने ने बताया इन नवरात्रि के नो दिनों में लगातार दुर्गा पूजा मा भगवती के जागरण में जाकर शक्ति रूपा दुर्गा माई के चरणों मे अपनी हाजरी लगाई और क्षेत्रवासियों के सुख कल्याण हेतु कामना कि हमारा क्षेत्र इसी प्रकार प्रफुल्लित प्रगति मार्ग पर आगे बढ़ता रहे। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश भट्ट, धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, सुरेश कोली, जगदीश विश्वास, रोबिन विश्वास, विधान पांडेय, विजय डे, शंकर विश्वास, योगेश वर्मा, मयंक कक्कड़, सुनील यादव,विकास सागर, आयुष चिलाना, सुनील सागर,डम्मी चोपड़ा, वासु गुम्बर व अन्य लोग मौजूद रहे।