रोडवेज बस के ड्राइवर से पास मांगने पर हुए विवाद में फायरिंग करने वाला मुख्य शातिर ईनामी बदमाश गिरफ्तार

0
Spread the love

रोडवेज बस के ड्राइवर से पास मांगने पर हुए विवाद में फायरिंग करने वाला मुख्य शातिर ईनामी बदमाश गिरफ्तार

 

मामले से संबंधित दो आरोपियों को पूर्व में किया जा चुका हैं गिरफ्तार

 

एसएसपी द्वारा वांछित आरोपी पर घोषित किया गया था ₹5000 का ईनाम*

 

*आरोपी से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद*

 

रुद्रपुर।( उपभोक्ता खबर) कोतवाली रुद्रपुर पर पास मांगने को लेकर हुये विवाद में चलती रोडवेज बस के ड्राईवर पर जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दशहत मचाने के मामले में मुकदमा एफआईआर संख्या 96/2025 धारा 109, 352, 3/5 भारतीय न्याय संहिता बनाम प्रथम आदि में वांछित चल रहे हर्षदीप सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी मुल्लापुर थाना विलासपुर जिला रामपुर प्रीत विहार कोतवाली रुद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर को कोतवाली रुद्रपुर पुलिस द्वारा दिनांक 5/3/2025 की रात्रि में सूचना पर रामपुर रोड प्रीत विहार को जाने वाले रास्ते से मय घटना में प्रयुक्त तमंचा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस 315 बोर सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त घटना के दिन से लगातार फरार चल रहा था और लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा था।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा अभियुक्त पर पांच हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया था। समाज में भय व्याप्त करने वाले आपराधिक व्यक्तियों के विरुद्ध उधमसिंहनगर पुलिस की कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी।

 

*गिफ्तार अभियुक्त*

हर्षदीप सिंह पुत्र साहब सिंह निवासी मुल्लापुर थाना विलासपुर जिला रामपुर प्रीत विहार कोतवाली रुद्रपुर जनपद उधमसिंहनगर

 

पुलिस टीम मे

प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी, वरि0उ0नि0 ललित मोहन रावल, वरि0उ0नि0 नवीन बुधानी,

उ0नि0 चंदन बिष्ट,

उ0नि0 देवेन्द्र सिंह मेहता,

का0 कैलाश मेहरा,

का0 अजय रावत,

का0विशाल रावत। समिल थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.