
दिवंगत सब इंस्पेक्टर चमन सिंह भदौरिया को रायबरेली पुलिस ने दी श्रद्धांजलि


रायबरेली।( उपभोक्ता खबर) सेमरी चौकी प्रभारी चमन सिंह की रात्रि गश्त के दौरान सड़क दुघर्टना में मौत वहीं साथी आरक्षी जितेन्द्र प्रताप गम्भीर रूप से घायल आज रिजर्व पुलिस लाइन दिवंगत सब इंस्पेक्टर चमन सिंह भदौरिया को रायबरेली पुलिस का आखिरी सलाम जनपद रायबरेली में शोक की लहर आज पार्थिव शरीर को कंधा देकर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।
रायबरेली से जिला संवाददाता आशुतोष मिश्रा की ख़ास रिपोर्ट।