रुद्रपुर और काशीपुर में कई स्पा सेंट्रो में पुलिस की छापेमारी। स्पा सेंटर संचालकों में मचा हड़कंप

0
Spread the love

रुद्रपुर और काशीपुर में कई स्पा सेंट्रो में पुलिस की छापेमारी। स्पा सेंटर संचालकों में मचा हड़कंप

रुद्रपुर और काशीपुर में चलाए गए ज्वाइंट ऑपरेशन में स्पा संचालकों में हड़कंप

निर्धारित मानको और कानून के दायरे में रहकर ही करें स्पा संचालन का व्यवसाय- मणिकांत मिश्रा एसएसपी उधम सिंह नगर

स्पा सेंटर के लिए बनाई गई नई लाइसेंस नीति का प्रत्येक दशा में पालन करेंगे स्पा सेंटर संचालक

लाइसेंस में प्राप्त समय अवधि के अंतर्गत ही स्पा सेंटर का संचालन करें स्पा सेंटर

पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग की सेक्शन की व्यवस्था के बारे में भी पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटर्स को सख्ती से बताया गया

उधम सिंह नगर।( उपभोक्ता खबर )वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई कि जनपद में संचालित कुछ स्पा सेंटर जो अवैध गतिविधि में संलिप्त हैं। जिससे शहर का माहौल खराब हो रहा है। सूचना पर संज्ञान लेते हुए उनके द्वारा एसओजी और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की एक संयुक्त टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा रुद्रपुर और काशीपुर में संचालित स्पा सेंटरों में ताबड़तोड़ छापेमारी कर चेकिंग की गई। चेकिंग के दौरान पर अनियमितता पाए जाने पर सेवन स्पा सेंटर, द डीलक्स स्पा,लक्ज़री यूनिसेक्स स्पा, द थाई यूनिसेक्स सेलूनको सील किया गया तथा स्पा सेंटरों के संचालकों को पुरुष और महिलाओं के लिए अलग-अलग की सेक्शन की व्यवस्था के बारे में भी पुलिस टीम द्वारा स्पा सेंटर्स को सख्ती से बताया गया। यदि भविष्य में इस प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.