पांच वर्षों में चहुंओर किया विकास अधूरे काम भी होंगे पूरे शिक्षा पर भी दिया जायेगा जोर – अनीशा बानों
पांच वर्षों में चहुंओर किया विकास अधूरे काम भी होंगे पूरे शिक्षा पर भी दिया जायेगा जोर – अनीशा बानों
बीजेपी से प्रत्याशी हैं नसीराबाद नगर पंचायत अध्यक्ष अनीशा विधायक व जिला अध्यक्ष ने किया नुक्कड़ सभा
ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला
रायबरेली। एक ऐसी नगर पंचायत अध्यक्ष जिसने पांच वर्षों में नसीराबाद नगर पंचायत के विकास को नया मुकाम दिया है अब एक बार फिर अपने कामों के दम पर जनता के बीच भाजपा प्रत्याशी के रूप में पुनः जनसेवा का अवसर मांग रहीं हैं सोमवार को नगर पंचायत नसीराबाद में अकेलवा मोड़ के पास वार्ड नंबर 02 डेला मे पास एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें माननीय राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह का आवागमन होना था लेकिन उनका मुख्यमंत्री जी के साथ प्रोग्राम लग जाने के कारण नहीं आ सके मंत्री ने मोबाइल के द्वारा अनीशा बानो बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने के लिए अनुरोध किया इस प्रोग्राम का संचालन मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह कर रहे थे । रामदेव पाल जिला अध्यक्ष बीजेपी रायबरेली द्वारा बताया गया कि केंद्र की सरकार एवं राज्य की सरकार मिलकर जो विकास करा सकती है वह कोई और नहीं करा सकती इस सरकार में माताओं बहू बेटियों बुजुर्गों हर वर्ग के लोगों का सम्मान किया जाता है और हर किसी के सुख दुख में काम आने वाली पार्टी है यह कहकर उन्होंने नगर पंचायत नसीराबाद से बीजेपी प्रत्याशी अनीशा बानो के चुनाव निशान कमल पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आग्रह किया इसके बाद मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार ने लोगों को संबोधन करते हुए अनीशा बानो प्रत्याशी बीजेपी के लिए वोट करने हेतु आग्रह करते हुए कहा कि अगर आप यहां से बीजेपी प्रत्याशियों अनीशा बानो को चेयरमैन बनाएंगे तो काम कराने की जिम्मेदारी उनकी होगी हिंदू मुस्लिम युवा नौजवान एवं बुजुर्गों हर के लोगों का काम होगा विधायक जी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि जब से मोदी जी और योगी जी कि सरकार आई है हर गरीब को राशन मिल रहा है, किसान सम्मान निधि मिल रही है, मरीजों के इलाज हेतु आयुष्मान कार्ड बनवाया गया है, नसीराबाद में ही गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आवास बनाए गए नगर पंचायत के समस्त वार्डों में इंटरलॉकिंग का कार्य, निकाय के समस्त पोल्स पर स्ट्रीट लाइट का कार्य, जल निकासी हेतु नाले का निर्माण कार्य, निकाय के समस्त वार्डों में पानी की समस्या को दूर करने के लिए टैंक टाइप स्टैंड पोस्ट लगवाए गए और इस सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि सरकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए भेदभाव नहीं किया सबका साथ सबका विकास किया इन्हीं शब्दों के साथ विधायक जी ने बीजेपी प्रत्याशी अनीशा बानो को कमल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से जिताने के लिए सभी लोगों से अपील किया । इस अवसर पर जिलाअध्यक्ष बीजेपी रामदेव पाल, क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार , मंडल अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष कासिम नकवी, शकील महाजन, इस्लाम कुरैशी, मौलाना आफाक, एहसान उल्लाह कुरेशी, राघवेंद्र पांडे जी, नामित सभासद, चेतन सिंह भदौरिया, विवेक त्रिपाठी, हाजी हब्बू लल्लू कलंदर, कल्लू कॉमेंटेटर फुरकान कुरेशी और नगर पंचायत नसीराबाद की सम्मानित जनता जनार्दन, माताएं बहने बुजुर्ग और एवं युवा वर्ग मौजूद रहा।।।