ड्रग्स व नकली उत्पाद/वस्तुएं-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स, एसटीएफ का धमाका जनपद नैनीताल में संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़

0
Spread the love

ड्रग्स व नकली उत्पाद/वस्तुएं-फ्री देवभूमि अभियान के तहत स्पेशल टास्क फोर्स, एसटीएफ का धमाका जनपद नैनीताल में संचालित हो रही नकली शराब की फैक्ट्री का भण्डाफोड़।। एसटीएफ की बड़ी कार्यवाही।

 

उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा थाना मुखानी व आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर संयुक्त कार्यवाही में फैक्ट्री के अन्दर से भारी मात्रा में नकली शराब , कैमिकल, रॉ मटैरियल व उपकरण बरामद

 

मुखानी क्षेत्र में चल रही थी पिछले 01 माह से अवैध शराब फैक्ट्री, गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा तैयार नकली शराब को हल्द्वानी क्षेत्र में सप्लाई किया जाता था तथा नकली शराब बनाने के लिए कैमिकल व अन्य रॉ मटेरियल को मुरादबाद उ0प्र0 से सप्लाई कर लाया जाता था

नकली शराब को बनाने वाले मुख्य अभियुक्त विशाल मण्डल के ऊपर पूर्व में उत्तराखण्ड व आबकारी विभाग में आधा दर्जन मुकदमें दर्ज हैं

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  नवनीत सिंह भुल्लर द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि उत्तराखंड राज्य में बढ़ते नशे की प्रवृति व नकली वस्तुओं/उत्पाद की रोकथाम हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी के उत्तराखंड के ‘इग्स-फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत मेरे द्वारा इग्स व अवैध/नकली शराब के खिलाफ कार्यवाही करने के आदेश पर सीओ एसटीएफ आर बी चमोला के निर्देंशन में एसटीएफ की कुमायूँ टीम द्वारा आज थाना मुखानी जनपद नैनीताल क्षेत्र में एक मकान में छापा मारकर, अन्दर संचालित हो रही नकली शराब बनाने की फैक्ट्री का भण्डाफोड़ करते हुए 01 अभियुक्त विशाल मण्डल निवासी लालकुआँ को गिरफ्तार करते हुए भारी मात्रा में नकली शराब व नकली शराब बनाने का रॉ मटेरियल व उपकरण बरामद किये।

*एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि हमारी टीम को पिछले काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि थाना मुखानी क्षेत्र में कहीं किसी मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है जिस पर एसटीएफ की टीम लगातार कार्य कर रही थी आज टीम को एक गोपनीय सूचना के जरिये उक्त मकान का पता लग गया जिस पर टीम द्वारा तुरन्त थाना मुखानी व आबकारी विभाग की टीम को साथ लेकर कार्यवाही करते हुए उक्त मकान को घेरकर रेड की गयी तो मकान के अन्दर 01 व्यक्ति द्वारा नकली शराब बनायी जा रही थी। जिसे तुरन्त मौके पर ही रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। और मकान के अन्दर से भारी मात्रा में बाजपुर गुलाब माल्टा मार्का की तैयार नकली शराब व कैमिकल ,कच्चा माल व नकली शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये। गिरफ्तार युवक किराये पर मकान लेकर पिछले 01 महीने से उसमें नकली शराब की फैक्ट्री चला रहा था जो कि एक रिहायशी इलाका है आस-पास के लोगों को इसकी भनक तक नही थी। तैयार शराब को हल्दवानी क्षेत्र के रेस्टोरेंट व होटलों में सप्लाई किया जा रहा था नकली शराब को बनाने के लिए रॉ मटेरियल व उपकरण उ0प्र0 से जिस व्यक्ति द्वारा सप्लाई कराये जा रहे थे उसका भी ठोस सुराग एसटीएफ को मिला है जिस पर आगे कार्यवाही की जायेगी। नकली शराब के सरगना विशाल मण्डल के खिलाफ थान काठगोदाम, हल्द्वानी , लालकुआँ व आबकारी विभाग में नकली शराब बनाने व तस्करी के कुल 6 मुकदमें दर्ज हैं। फिलहाल टीम द्वारा आबकारी कार्यालय वनभूलपुरा , हल्द्वानी में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध उचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है।*

*एसटीएफ की इस कार्यवाही में मु0 आरक्षी महेन्द्र गिरि व मु0 आरक्षी किशोर कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

*उत्तराखण्ड एसटीएफ टीम-*

1.निरीक्षक एमपी सिंह

2.उ0नि0 के0जी0 मठपाल

3.अ0उ0नि0 प्रकाश भगत

4.मुख्य आरक्षी महेन्द्र गिरि

5.मुख्य आरक्षी किशोर कुमार

6.मुख्य आरक्षी जगपाल सिंह

7.मुख्य आरक्षी दुर्गा सिंह

8.आरक्षी दीपक भट्ट

9.मुख्य आरक्षी चालक संजय कुमार

1. उप निरीक्षक बलवंत कंबोज

2. आरक्षी रविंद्र खाती 3.आरक्षी शंकर सिंह रावत

हल्द्वानी आबकारी विभागः

1.आबकारी निरीक्षक  धीरेंद्र सिंह बिष्ट

2.उ0आब0निरी0  कैलाश चंद्र जोशी

3.उ0आब0नि आनंद सिंह दोसाद

4.चालक श महेश चंद्र जोशी

Leave A Reply

Your email address will not be published.