सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा ने बहुचर्चित ओमैक्स – छतरपुर मटकोटा अंडरपास स्थल का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

0
Spread the love

सांसद अजय भट्ट, विधायक शिव अरोरा ने बहुचर्चित ओमैक्स – छतरपुर मटकोटा अंडरपास स्थल का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का किया शुभारंभ

 

भट्ट बोले बहुत बड़ी आबादी के लिये लाइफलाइन साबित होगा अंडरपास

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर) रुद्रपुर क्षेत्र का बहुचर्चित विषय ओमैक्स – छतरपुर अंडरपास निर्माण जो विवादों व तकनीकी खामियों के कारण लम्बे समय से रुका पड़ा था, आज सांसद अजय भट्ट व विधायक शिव अरोरा ने विधिवत रूप से भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया, वही आपको बता दे भूमिपुजन से पूर्व स्थानीय लोगो द्वारा एक सभा का आयोजन रखा जिसमे सांसद अजय भट्ट व विधायक शिव अरोरा के पहुँचने पर जोरदार स्वागत किया गया।

वही कार्यक्रम ने पहुँचे विधायक शिव अरोरा ने कहाँ यह ओमैक्स – छतपुर मार्ग के बीच बनने वाला अंडरपास बहुत पुरानी मांग है ओर जिसके अस्तित्व में आते ही 20 हजार की आबादी को इसका सीधा लाभ मिलेगा यह सिडकुल व शहर को जोड़ने के लिये अंडरपास लाइफलाइन का काम करेगा हालकि तकनीकी खामी के कारण इसका निर्माण कार्य ठंडे बस्ते चला गया था, विधायक शिव अरोरा स्वयं कुछ महीनो पहले मौके पर आये थे स्थालीय निरक्षण भी किया था जिसके बाद से विधायक शिव अरोरा ने हजारों लोगो के बीच वादा किया था कि आप निश्चित माने कि इसका निर्माण कार्य आवश्य आरम्भ होगा ओर मौके पर इसके संदर्भ में सांसद भट्ट से वार्ता कर जनता को भरोसा दिया था ओर इसको लेकर एडीएम के नेतृत्व में एक कमेटी गठित करवाई थी जिसने अगले दो दिन में प्रस्तावित अंडर पास स्थल का निरीक्षण किया था, वही विधायक शिव अरोरा के लगातार प्रशासन के अधिकारियों से समन्वय के चलते तकनीकी खामियों को दूर किया गया जिसके बाद आज निर्माण कार्य स्थल का भूमिपूजन किया गया जिसको लेकर जनता के चेहरे पर ख़ुशी देखते ही नजर आ रही थी। विधायक शिव अरोरा बोले अंडरपास लो लेकर सिर्फ राजनैतिक रोटी सेकने झूठी वाहवाही लूटने का कार्य विपक्ष के लोगो द्वारा लिया जा रहा था लेकिन अगर इस 20 साल पुरानी मांग को पूरा करवाया तों भाजपा सरकार ने पूरा करवाया सांसद अजय भट्ट ने 5 अंडरपास रेल मंत्रालय से पास करवाए जिसमे यह भी एक था, निश्चित रूप से सांसद अजय भट्ट के प्रयासों से छतरपुर मटकोटा के व अन्य गांव के दर्द को संसझते हुऐ इसके निर्माण कार्य को हरि झंडी मिल गयी है निर्माण कार्य शुरू हों गया है हमको उम्मीद है इसके अस्तित्व में आते ही अवगमन सुगम होगा ओर क्षेत्र में विकास कार्यों को संभावना बढ़ जायेगी साथ ही रिंगरोड जो 1100 करोड़ कि लागत से प्रस्तावित है उसका निर्माण भी तेजी से चल रहा है उसके निर्माण से भी एक नये रुद्रपुर का निर्माण उसके आस पास होगा ओर रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे, विधायक शिव अरोरा ने भूमिपूजन कर अंडरपास निर्माण कार्य का शुभारंभ करने के लिए सांसद अजय भट्ट का आभार जताया।

कार्यक्रम में पहुँचे सांसद अजय भट्ट ने जनता को सम्बोधित करते हुऐ कहाँ यह अंडरपास जिसका भूमिपूजन करने का अवसर मिला है यह क्षेत्र कि जनता के लिये मील का पत्थर साबित होगा, हालांकि इसके निर्माण में रूकावटे आयी है ओर यह अक्सर होता है हर कार्य के निर्माण के समय कुछ लोग पक्ष में होते है कुछ के विचार अलग होते है लेकिन आपसी सहमति से हर कार्य का समधान निकल जाता है ओर आज अंडरपास के निर्माण कार्य स्थल का विधवत भूमिपूजन स्थानीय लोगो कि मौजूदगी में कर दिया गया है निश्चित रूप से इसके निर्माण होने से जिन लोगो को शहर व सिडकुल जाने हेतु काफ़ी समय लगता था अब कुछ मिनटों में यह दूरी तय कि जा सकेगी।

अजय भट्ट बोले हमारी केंद्र कि मोदी सरकार व प्रदेश कि धामी सरकार लगातार जनहित में कार्य कर रही है जिसके कारण एक के बाद एक योजना हम अपने क्षेत्र में ला पा रहे है चाहे जमरानी बांध हों रुद्रपुर में फोरेनसिक लेब यूनिवर्सिटी निर्माण हेतु 2500 करोड़ कि धनराशि जारी हों गयी है, ऐसे अनेको कार्य प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा इस क्षेत्र को दिये गये है, जनता ने मोदी – धामी पर जो विश्वास जताया है उस पर खरा उतरने का कार्य हम पूरी ईमानदारी से कर रहे है,

भट्ट बोले अंडरपास निर्माण से कई हजारों लोगो को शहर कि ओर जाने में सुविधा होंगी, उन्होंने रेलवे के अधिकारीयों व ठेकेदार को निर्देशित किया कि कार्य शीघ्रता व उच्च गुणवत्ता के साथ हों जिससे यह अंडरपास लोगो के लिये सुविधाजनक साबित हों। सांसद भट्ट ने निर्माण कार्य शुरू होने के लिये स्थानीय लोगो मातृशक्ति को बधाई दी जिनके कई वर्षो का संघर्ष मेहनत रंग लायी है।

 

इस दौरान कार्यक्रम में दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, जिला महामंत्री अमित नारंग, उपेंद्र चौधरी, सुरेश कोली, मोहन खेड़ा, हरीश भट्ट, जसविंदर खरबन्दा, तरुण दत्ता, प्रेम लता, रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, बी डी भट्ट, अतुल जोशी, जगसोरन मलिक, प्रवीण चौधरी , अशोक बजाज, पलविंद्र सिंह, रंजीत सिंह, गुरजीत सिंह, रविंद्र धामी, मयंक कक्कड़, प्रीत ग्रोवर, नरेश उप्रेती, पूरन चंद, बसंत सिरोही, दीप नारयण, तुलविंद्र सिंह,राजीव चौधरी, वीर प्रताप, मंदीप सिंह,अवतार सिंह, नीरज चौधरी, विकास भरद्वाज, किशन चौधरी, देवेंद्र बामल, ज्ञान सिंह, महेंद्र सिंह, प्रकाश चंदोला, जीतेन्द्र संधू संदीप बाजवा, भीम सेन, सुशील यादव, सुनील यादव, मोर सिंह, पारस चुघ, राकेश शर्मा, विनोद बोहरा, संजय कुशवाहा, कैलाश जोशी, कल्याण सिंह, रमेश चंद, नारयण दत्त, रूप सिंह, तारा दत्त, मोहन सिंह, हीरा मेहरा, गीता, गुड़िया भट्ट, वासु, सरिता, मधू, हेमा, गायत्री, पूजा, कविता, रजनी, ममता, जानकी, गीता, प्रीति, कविता, सुमन, सीमा, कविता भट्ट, बबिता जोशी, भावना पांडेय, मंजू बिष्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.