उधम सिंह नगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 3 भट्टियों को नष्ट कर 140 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 9500 किलोग्राम लहन किया नष्ट
उधम सिंह नगर आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई 3 भट्टियों को नष्ट कर 140 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 9500 किलोग्राम लहन किया नष्ट
काशीपुर।(उपभोक्ता खबर( आबकारी आयुक्त देहरादून व जिलाधिकारी ऊधम सिंह नगर द्वारा अवैध मदिरा निर्माण और बिक्री के अड्डों के समूल विनष्टिकरण के सम्बन्ध में प्रदत्त निर्देशों के क्रम में जिला आबकारी अधिकारी श्री राजीव सिंह चौहान उधम सिंह नगर के नेतृत्व में आबकारी अपराध निरोधक क्षेत्र 03 काशीपुर टीम द्वारा पतरामपुर भोगपुर ढाम किनारे अवैध शराब खाम निर्माण की सूचना पर जंगलो मे काम्बिग की ,काशीपुर के ग्राम बरखेडी, खाईखेङा मे अवैध मद्य निष्कर्षण के अड्डों को नष्ट किया गया । कार्यवाही के दौरान अवैध शराब निर्माण कर रही 03 भट्टियों को नष्ट कर 140 लीटर अवैध शराब खाम बरामद कर 9500 किलोग्राम लहन को मौके पर नष्ट कर 3 अज्ञात अभियुक्तो के विरूद्ध 60 आबकारी अधिनियम में कार्यवाही की गई ।टीम का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा ।
टीम मे सोनू सिंह आबकारी निरीक्षक
काशीपुर, दिवाकर चौधरी आबकारी निरीक्षक रुद्रपुर, ब्रजेश नारायण जोशी आबकारी निरीक्षक प्रवर्तन,अन्य आबकारी कार्मिक मौजूद रहे ।