करवा चौथ पर पति को छोड़ प्रेमी संग भागी, शादीशुदा महिला ने मंदिर में की दूसरी शादी

0
Spread the love

करवा चौथ पर पति को छोड़ प्रेमी संग भागी, शादीशुदा महिला ने मंदिर में की दूसरी शादी

मऊ में पूराघाट के कोपागंज स्थित गौरीशंकर मंदिर में रविवार को करवाचौथ पर्व पर प्रेमी युगल ने एक दूसरे के गले में वरमाला पहनाकर शादी रचा लिया। जबकि युवती की पूर्व में ही दूसरे लड़के से शादी हो चुकी थी। मामले में पति की शिकायत पर पुलिस प्रेमी युगल को थाने बुलाया है। महिला ने पति को करवाचौथ के दिन छोड़ दिया और भागकर मंदिर में अपने प्रेमी से शादी रचा ली। दोनों ने लोगों के बीच माला पहनाई और एक-दूसरे के हो गए। वहीं पति ने मामले में पुलिस से शिकायत कर दी।मामला कोपागंज थाना क्षेत्र के ग्रामसभा लैरो का है। गांव निवासी विजय शंकर अपने ननिहाल ग्राम सभा खूंटी मखाना में रहता था, जहां गांव की रहने वाली एक युवती से उसे प्यार था। हालांकि, प्रेमिका के परिजन उसकी शादी दूसरे युवक से करा दिए। शादी के बाद प्रेमिका दोबारा विजय शंकर के साथ चली गई। ऐसा कई बार हुआ की महिला घर से भाग गई। इस बार महिला और प्रेमी दोनों गौरीशंकर मंदिर कोपागंज में शादी रचा लिए। यह शादी काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।दरअसल, चर्चा इस बात की है कि महिला ने करवाचौथ के दिन ही पति को छोड़ दिया और प्रेमी से शादी कर ली। इसके बाद रात में चांद देखकर व्रत खोला। बताया जा रहा है कि करवाचौथ के दिन जिस समय महिला भागी उस समय पति घर पर नहीं था। शादी के बाद पति को इसकी जानकारी हुई तो वो घर पहुंचा। पत्नी भी घर पहुंची और दोनों में बहस हो गई। दोनों के बीच बहस बढ़ी तो पति ने पुलिस को खबर दे दी। पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया। पत्नी अपने नए पति के साथ पहुंची लेकिन शिकायतकर्ता पति नहीं पहुंचा। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.