रील्स बनाने में तीन बच्चों की मां को हुआ प्यार, दो बच्चों के बाप के साथ हुई फरार 

0
Spread the love

रील्स बनाने में तीन बच्चों की मां को हुआ प्यार, दो बच्चों के बाप के साथ हुई फरार

सोशल मीडिया पर फेसम होने के लिए आजकल रील्स बनाने की होड़ लगी है। इसके लिए कई लोग क्या से क्या कर जाते हैं। इस दौरान कभी दुखद घटनाएं हो जाती हैं तो कभी लोग कानून की जद में आ जाते हैं। बिहार के मोतिहारी में रील्स बनाने का एक अगल फलसफा सामने आया। सोशल मीडिया पर रिल बनाते बनाते एक महिला को एक शादी शुदा युवक से प्यार हो गया। सोशल मीडिया से पनपा प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि दोनों ने साथ जीने मरने का फैसला कर लिया। प्यार में पागल दोनों प्रेमी युगल घर छोड़कर फरार हो गए। मामला पहाड़पुर थाना के मलदहिया गांव का हैजानकारी के मुताबिक फरार महिला तीन बच्चों की मां है, जबकि युवक भी दो बच्चे का पिता बताया जाता है। युवक के सहयोग से महिला रील्स बनाती थी और उसे सोशल मीडिया पर अपलोड किया करते थे। यह सिलसिला लंब वक्त तक चलता रहा। इसी बीच दोनों एक दूसरे के करीब आ गए यह उन्हें भी पता नहीं चला और एक दूसरे को दिल दे बैठे। दोनों साथ जीने मरने की कसमें खाने लगे। लेकिन, शादी शुदा होने के कारण ठहरे हुए थे। पिछले दिनों प्यार का बुखार कुछ ऐसा चढ़ा कि युवक और महिला तमाम सामाजिक और पारिवारिक मर्यादाओं को लांघ कर फरार हो गएमामले में फरार महिला के पिता ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। इसमें पहाड़पुर थाना के मलदहिया गांव के अजीत कुमार, शंभू प्रसाद सहित तीन लोगों को नामजद किया है। बताया जाता है कि फरार महिला की शादी हो चुकी है और उसके तीन बच्चे हैं। महिला अपने मायके से फरार हुई है। वह सोशल मीडिया पर रील बनाकर चर्चित होना चाहती थी। इसी दौरान उसे अजित से नजदीकियां बढ़ी, जो प्यार में बदल गया।

फरार महिला के पिता ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर लिया गया है लेकिन पुलिस उनका सहयोग नहीं कर रही है। आरोप लगाया कि पुलिस उनकी बेटी को ढूढने का प्रयास नहीं कर रही है और पूछने पर टहला देती है। फरार महिला की प्रेम कहानी इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.