मीरगंज कस्बा में करवाचौथ को लेकर ब्यूटी पार्लर में भीड़ बढ़ी, खनक रही चूड़ियों वाली गली
करवाचौथ को लेकर बाजार गुलजार है। जमकर खरीदारी हो रही है। वहीं सुहागिनों के सजने संवरने का दौर भी शुरू हो गया है, जिससे ब्यूटी पार्लरों में भीड़ उमड़ रही है।
बरेली ,मीरगंज। (उपभोक्ता खबर) करवाचौथ पर सुहागिनों के सजने-संवरने का दौर शुरू हो गया है। ब्यूटी पार्लरों में एडवांस बुकिंग चल रही है। महिलाएं मनपसंद, साड़ियां, चूड़ी, कंगन, आभूषण, शृंगार के सामन सहित करवे की खरीदारी कर रही हैं। शनिवार से उनके ब्यूटी पार्लर पहुंचकर संवरने का सिलसिला शुरू है। मेहंदी लगवाने पर महिलाओं का खासा जोर है। गुजराती हस्तकला से सजे करवे, कॉस्मेटिक के नियॉन शेड्स की मांग ज्यादा है। शनिवार को मीरगंज इमामबाड़ा गली बाजार, और डाकघर रोड पर स्थित चूड़ियां की दुकान में महिलाओं की कतार लगी रही।
पूजा के लिए स्टील, पीतल, तांबा समेत चांदी के सजावटी लोटे और मिट्टी के सादे करवों के साथ चांदी के करवों की भी बिक्री जोरों पर है। थाना रोड पर संचालित सर्राफा की दुकानों पर करवों की कीमत 50 रुपये से शुरू है। सराफा कारोबारियों के मुताबिक चांदी के करवे की कीमत डेढ़ हजार रुपये से शुरू है।
कुंदन और लाख की चूड़ियां हैं पहली पसंद
विक्रेताओं के मुताबिक करवाचौथ पर कुंदन रजवाड़ा, अमेरिकन डायमंड, लाख की चूड़ियां पहली पसंद हैं। कीमत 400 रुपये से शुरू है। अमेरिकन डायमंड करीब 450 रुपये और लाख की चूड़ियां 150 रुपये से शुरू हैं। लाल रंग की चूड़ियों की बिक्री ज्यादा है। मैचिंग कलर की चूड़ी, कंगन का सेट महिलाओं को भा रहा है