शरद पूर्णिमा पर कैलाश गिरी घाट पर स्नान को श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
बरेली ,मीरगंज ।( उपभोक्ता खबर) शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है मान्यता है कि इस दिन स्नान करने से भगवान शिव और भगवान श्री कृष्ण के विशेष कृपया बरसती है ऐसे में शुक्ल पूर्णिमा का स्नान बुधवार को गोरा लोकनाथपुर व कैलाश गिरी घाट पर हुआ शरद पूर्णिमा पर बुधवार को स्नान को श्रद्धालु की खास भीड़ गोरा लोकनाथपुर घाट पर पहुंची और हर हर गंगे और जय गंगा मैया के उदघोष के साथ रामगंगा में आस्था की डुबकी लगाकर स्नान किया इससे गंगा घाटों पर खास रौनक बनी रही शरद पूर्णिमा के स्नान को मंगलवार की आधी रात से श्रद्धालुओं का कैलाश गिरी घाट पर पहुंचना शुरू हो गया शरद पूर्णिमा के अवसर पर गंगा में स्नान का विशेष महत्व माना जाता है गंगा स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने मां गंगे का फूल प्रसाद चढ़कर पुरोहित व दान देकर पुण्य भी कमाया कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर ट्राली और निजी वाहन से शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने पहुंचे