क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया आदर्श रामलीला मेले का हुआ शुभारंभ

0
Spread the love

क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल ने दीप प्रज्वलित कर किया आदर्श रामलीला मेले का हुआ शुभारंभ

फरीदपुर बरेली।( उपभोक्ता खबर )श्री आदर्श रामलीला प्रबंध समिति के तत्वाधान में47 वे रामलीला महोत्सव नगर के सी ए एस इंटर कॉलेज ग्राउंड में मंगलवार शाम शुभारंभ हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ श्याम बिहारी लाल, भाजपा जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर श्री भगवान राम सीता के स्वरूपों की आरती उतार कर रामलीला मेले का विधिवत्त उद्घाटन किया। रामलीला मेला उद्घाटन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक डॉक्टर श्याम बिहारी लाल ने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के आदर्शों से प्रेरणा लेकर उन्हें अपने जीवन में उतरने की लोगों से अपील की। भाजपा जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह ने रामायण के विभिन्न प्रसंगों का उदाहरण देते हुए कहा हजारों साल पहले के रामायण के प्रसंग आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के आदर्शों से पता चलता है की एक भाई का अपने भाई के प्रति क्या कर्तव्य होता है, माता पिता पत्नी के प्रति बेटे का क्या कर्तव्य होना चाहिए, एक राजा का अपनी प्रजा के प्रति क्या कर्तव्य होता है। उनके इन आदर्शों को अपने जीवन में सभी को उतरने के लिए प्रेरित किया। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय महामंत्री राजेंद्र गुप्ता ने सभी को रामायण के विभिन्न पात्रों से प्रेरणा लेकर उनके आदर्शों को अपने जीवन में उतारने की कार्यक्रम में उपस्थित लोगों सेअपील की। रामलीला महोत्सव में मथुरा से आए श्री बांके बिहारी रामलीला मंडल के प्रसिद्ध कलाकारों द्वारा रामलीला का मंचन 28 अक्टूबर तक किया जाएगा। रामलीला मेले में विभिन्न इलेक्ट्रिक झूले मीना बाजार जादू आदि मनोरंजन आइटम भी लोगों को देखने को मिलेंगे। कार्यक्रम का संचालन राम अग्रवाल ने किया।उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा के जिला अध्यक्ष आदेश प्रताप सिंह, मेला अध्यक्ष सुबोध अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अतीश अग्रवाल, महामंत्री प्रतीक सिंगल, ब्रह्मा शंकर गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सर्वेश अग्रवाल बब्लू, ओमवीर गुर्जर एडवोकेट, संदीप मोहन अग्रवाल बीएन अग्रवाल, उज्जवल अग्रवाल, मीडिया प्रभारी शैलेश सिंह, दिनेश सिंह, अनुज पांडे, पुष्पेंद्र यादव, नितिन अग्रवाल, विजय कुमार गौड़ ,अमित पांडे ,राकेश सिंह, सत्येंद्र सिंह, ओमवीर यादव, संजय अग्रवाल, मयंक अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, विकास अग्रवाल सानू आदि लोगों उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.