ऊधमसिंहनगर पुलिस ने नकली सोना दिखाकर असली सोने के आभूषण और पैसे की ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़1 महिला सहित 02 आरोपी गिरफ्तार ऐसे…करते थे ठगी

0
Spread the love

ऊधमसिंहनगर पुलिस ने नकली सोना दिखाकर असली सोने के आभूषण और पैसे की ठगी करने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़1 महिला सहित 02 आरोपी गिरफ्तार

 

खुदाई के दौरान सोना मिलने की बातें बताकर सोने को कम दाम में बेचने का झांसा लेकर करते थे ठगी

 

1 महिला सहित 02 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों से ठगी में प्रयुक्त नकली सोना बरामद

 

रुद्रपुर। (उपभोक्ता खबर)जोशी कालोनी फुलसुंगी निवासी शनि शर्मा पुत्र नन्हे लाल शर्मा ने थाना ट्रांजिट कैम्प मे दी तहरीर मे बताया कि अज्ञात लोगो के द्वारा सोने की ब्रिकि के नाम पर धोखाधड़ी कर 50 हजार रुपये ले  गए पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 318 (4) BNS के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना उ०नि० विक्रम सिह धामी को सौंपी थीअज्ञात व्यक्तियों के द्वारा सोने की ब्रिक्रि के नाम पर 50 हजार रुपये धोखाधड़ी कर ले जाने के अभियोग में अभियुक्त गण की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर,  क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर  के निर्देशन तथा थानाध्यक्ष थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व में आज दिनांक 05.10.2024 को उ०नि० विक्रम सिंह धामी, अ०उ०नि० चन्द्र प्रकाश बवाडी, कानि० ललित कुमार एसओजी, कानि० आंकाक्षी के द्वारा प्रकाश में आये अभियुक्त गण कन्हैयामाली पुत्र हीरालाल माली उम्र 43 वर्ष नि० ग्राम मोहकमपुर थाना टी०पी० नगर मेरठ उ०प्र० 2. संजय राय पुत्र देवाराय उम्र 24 वर्ष नि० ग्राम लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज जिला रायबरेली उ०प्र० 3. मीना देवी पनी देवा उम्र 41 वर्ष नि० ग्राम लालगंज आर्दशनगर ब्लाक के पीछे थाना लालगंज जितारायबरेली उ०प्र० को मोदी मैदान के किनारे आंचल फेक्ट्री वाले छोर से गिरफ्तार किया गया जिनके पास से झूमरनुमा माला पीली धातु मय घटना प्रयुक्त 01 अदद मोबाईल कीबोर्ड मार्का आईटेल बरंग नीला व नगदी 3340 रुपये तथा एक नायलोन व पोटलीनुमा कपडे का थैला बरामद हुआ अभियोग में धारा 308 (4) BNS की बढ़ोत्तरी की गयी। अभियुक्त गण को कोर्ट मे पेश किया जा रहा है।

 

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम निरीक्षक मोहन चन्द्र पाण्डे, निरीक्षक संजय पाठक प्रभारी एसओजी, उ०नि० विक्रम सिह धामी, उ०नि० सुरेन्द्र रिंगवाल एसओजी,उ०नि० चन्द्र प्रकाश बवाडी,कानि० ललित कुमार एसओजी, पंकज बिनवाल SOG सामिल थे

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.