लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल तपस्या विहार गंगापुर रोड में निः शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि विकास शर्मा जी द्वारा कैंप का शुभारंभ किया गया 

0
Spread the love

लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल तपस्या विहार गंगापुर रोड में निः शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि विकास शर्मा जी द्वारा कैंप का शुभारंभ किया गया

आई साइट आंख अस्पताल एंड लेसिक सेंटर रुद्रपुर के द्वारा स्कूल में पेरेंट्स मीटिंग में बच्चों की जांच एवं पेरेंट्स के आंखों की जांच की गई जिसमें से 110 बच्चे और उनके पैरेंट्स की जांच कर इलाज का उचित परामर्श दिया गया।

प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि बहुत सारे बच्चों की आंखों की समस्या होती है जिसकी जानकारी सही समय पर न मिलने की वजह से बच्चों को पढ़ाई करने में समस्या आती है इसलिए लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल द्वारा जो यह कदम उठाया गया है बहुत ही सारणी है इससे हमारे नन्हे मुन्ने बच्चों को अवश्य लाभ मिलेगा। उन्होंने चिकित्सकों का भी आभार व्यक्त किया।

कैंप में आईसाइट आंख अस्पताल के डॉक्टर अमित मिश्रा एवं उनकी टीम के द्वारा इलाज का उचित परामर्श दिया गया।

इस दौरान पारस शुभ मुकेश शर्मा अनुज शर्मा

प्रिंसिपल- वृंदा चुघ

टीचर्स-साहिबी कौर, वर्षा फुलारा, यामिनी सहवाल,प्रियांशी नेगी,प्रियंका चौहान,अर्शिता सेक्सेना,मानसी अरोरा,रेनू शर्मा,प्रियंका आर्या,दीक्षा शर्मा,कंचन अरोरा,वंशिका आदि उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.