इंतजार: पंद्रह दिनों से गुरबक्श गंज थाना को स्थाई थानाध्यक्ष कि तालाश चार्ज पर चल रहा थाना 19 सितंबर को गुरबक्शगंज थानाध्यक्ष रहे प्रवीर गौतम जनपद से हुए थे कार्यमुक्त
इंतजार: पंद्रह दिनों से गुरबक्श गंज थाना को स्थाई थानाध्यक्ष कि तालाश चार्ज पर चल रहा थाना
19 सितंबर को गुरबक्शगंज थानाध्यक्ष रहे प्रवीर गौतम जनपद से हुए थे कार्यमुक्त
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
रायबरेली। (उपभोक्ता खबर) एक समय था जब थानाध्यक्ष के होते हुए भी थानाक्षेत्र में ताबड़तोड़ चोरी व अपराधिक घटनाओं कि बाढ़ सी आ गई है। समय का चक्र घूमा जिले कि कमान तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक डाक्टर यशवीर के हाथों आई। इसी बीच गुरबक्श गंज थाना में थानाध्यक्ष के पद पर तैनात रहे उपनिरीक्षक प्रवीर गौतम जिले से कार्यमुक्त होकर बीती 19 सितंबर को गैरजपद रवाना हो गए। तब से लेकर अब तक में पंद्रह दिन बीत गए थाना के पुलिस कर्मी ही नहीं थानाक्षेत्र कि जनता को स्थाई थानाध्यक्ष कि तालाश है। गुरबक्श गंज थाना में संजय नाम के उपनिरीक्षक को गुरबक्शगंज थाना का अस्थाई प्रभार सौंपा गया है। हालांकि शायद गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के अपराधी शायद एसपी यशवीर तेजतर्रार भरी कार्यशैली से खौफ खा गये जो स्थाई थानाध्यक्ष कि गैर-मौजूदगी में ही काबू में आ गए। माना जा रहा था कि पितृपक्ष कि वजह से तबादला एक्सप्रेस थमा हुआ था किंतु नवरात्रि प्रारम्भ होते ही नवागंतुक थानाध्यक्ष के दीदार को गुरबक्श गंज थाना क्षेत्र के जनता कि आंखें मानों तरस रही हैं। आखिर गुरबक्श गंज थाना कि कमान स्थाई रूप से कब किसी इंस्पेक्टर या वरिष्ठ उपनिरीक्षक को सौंपा जायेगा। इसका उत्तर मिलना मील का पत्थर साबित हो रहा है।