अजूबा: संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही मकान में 50 घंटों में 30 बार लगी आग गांव में दहशत आग लगने के दौरान रहस्यमई तरीके से दो फोन व वाहनों कि चाभियां भी हुई गायब
अजूबा: संदिग्ध परिस्थितियों में एक ही मकान में 50 घंटों में 30 बार लगी आग गांव में दहशत
आग लगने के दौरान रहस्यमई तरीके से दो फोन व वाहनों कि चाभियां भी हुई गायब
*इलेक्ट्रॉनिक के अन्य सामान भी हो रहे क्षतिग्रस्त महराजगंज थाना क्षेत्र स्थित सिकंदर पुर गांव का पूरा मामला*
मंडल ब्यूरो चीफ अनुभव शुक्ला लखनऊ
सांकेतिक तस्वीर
महराजगंज / रायबरेली।( उपभोक्ता खबर )जिले के महराजगंज थाना क्षेत्र स्थित एक गांव से ऐसी घटना सामने आई जिसको सुनकर हर शख्स हैरान हो जायेगा। वैज्ञानिक युग में इस घटनाक्रम ने हर किसी को सकते में डाल रखा है। रविवार से ही एक घर में रहस्यमई तरीके अलग – अलग जगहों पर अचानक आग लगने से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं पीड़ित परिवार व ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ ह सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल की जांच कर कारणों का पता लगाने में जुट गई है। विदित हो कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सिकंदर पुर गांव निवासी सूर्यभान सिंह के घर में सोमवार सुबह से मंगलवार तक लगभग 30 बार अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने की घटना हो चुकी है। जिससे उनका पूरा परिवार ही नहीं गांव में भी दहशत का माहौल बना हुआ है।परिवार के मुखिया सूर्य भान सिंह बताते हैं कि तीन दिन पहले ही वो गुजरात के पाटन जिला में स्थित सिद्धपुरा स्थान से मां का श्राद्ध करके वापस लौटे हैं। उसके बाद से ही उनके घर में आग लगने का रहस्यमय सिलसिला लगातार जारी है। बार बार आग लगने से घर के पर्दे, कपड़े, आदि सामान जलकर खाक हो गए हैं। उनका परिवार डर व दहशत के कारण दो दिन से परेशान है। पीड़ित के बेटे अंकित सिंह का कहना है कि उन्हें अंधविश्वास पर कभी भरोसा नही रहा फिर भी उनके घर में बार-बार अचानक कही भी आग लगने से भयभीत हैं। यहां तक कि सूटकेस व अलमारियों के अंदर रखे कपड़ों में अचानक धुंआ उठता है फिर जलने लगते है। इसके अलावा गाड़ियों की चाभियां टेढ़ी हो जाती है और इलेक्ट्रॉनिक सामान अपने आप टूट जा रहे हैं।उसने बताया की वह बाहर रहता है लेकिन घर में यह सब घटना के बाद घर आया हूं घर वालो में डर बसा हुआ है घर का सारा सामान घर के बाहर रखा हुआ। मंगलवार को सूचना पर टीम के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाल बालेंदु गौतम ने भी जले पड़े सामान व घर का जायजा लिया। सूचना मिलते ही महराजगंज थानाध्यक्ष बालेन्दु गौतम ने घर का गहनता से मुआयना किया और घर में पुलिस कर्मियों को तैनात कर दिया है। आखिर इस रहस्य से पर्दा कब उठेगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।