गन्ना समिति में हुई धांधली को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी किया यज्ञ 

0
Spread the love

गन्ना समिति में हुई धांधली को लेकर किसानों का दूसरे दिन भी धरना प्रदर्शन रहा जारी किया यज्ञ

बरेली।  (उपभोक्ता खबर) मीरगंज गन्ना समिति चुनाव में डेलीगेट के पर्च खारिज किये नामांकन पत्रों को बहाल करने को लेकर किसानों ने तहसील गेट पर दूसरे दिन भी धरना दिया और नारेबाजी की गन्ना सरकारी समिति के चुनाव में पदों के लिए गत दिनों नामांकन पत्र भरे गए थे जांच में कुछ नामांकन पत्र में कमियां पाई गई जिसके चलते उनको निरस्त कर दिया गया संग्रामपुर के राम सिंह गंगा देई मुन्ना लाल मूलचंद चुरई दलपतपुर के विनोद कुमार देवकीनंदन आदि तमाम नामांकन पत्र को खारिज कर दिया गया किसानों ने रवि गंगवार व छात्र संघ के महामंत्री राहुल गंगवार के साथ दूसरे दिन भी धरना दिया और उन्होंने कहा जब तक गन्ना सहकारी समिति के नामांकन पत्र बहाल नहीं हो जाते तब तक हम धरना प्रदर्शन करते रहेंगे

रविवार को तहसील गेट पर बैठे धरने पर लोगों ने हवन किया छात्र संघ के महामंत्री के मुताबिक बताया कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। वहीं बसपा नेता भानु प्रताप सिंह ने किसानों को अपना समर्थन दिया धरने पर उमेश पूरनलाल पवन गंगवार सुभाष गंगवार आदि तमाम लोग उपस्थित रहे

Leave A Reply

Your email address will not be published.