समाधान दिवस में आई शिकायतों का किया गया निस्तारण
सलोन, रायबरेली। सरकार की मनसा के अनुरूप थाना परिसर में आयोजित होने वाले संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों को त्वरित न्याय मिले तथा क्षेत्र में अपराध पर अंकुश लगाया जाए तथा अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाए जिससे कि भयमुक्त समाज की स्थापना हो सके। यह उद्गार सलोन कोतवाली परिसर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उप जिलाधिकारी सलोन मिथलेश त्रिपाठी उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को संबोधित करते हुए व्यक्त कर रहे थे। मौसम खराब होने के कारण आयोजित हुए समाधान दिवस में मात्र 14 शिकायती पत्र आए
जिसमें से चार शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गयाl इस मौके पर मौजूद रहे उपजिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार व कोतवाली प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह आदि लोग रहे मौजूद उपभोक्ता खबर संवाददाता आशुतोष मिश्रा की खास रिपोर्ट।